Rhea Chakraborty के भाई को मिली विदेश जाने की इजाजत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी अनुमति
Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दर्ज मामले में शोविक भी अपनी बहन रिया की तरह आरोपियों में से एक था.
Rhea Chakraborty Brother: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एमटीवी रोडीज़ गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को विदेश जाने की इजाजत दी है. रिया और उनके परिवार को अपना पासपोर्ट इस्तेमाल करने से मना कर दिया गया है. हालांकि, अब शोविक को कई शर्तों पर काम के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की अनुमति दी गई है, जिसमें उसके माता-पिता को अधिकारियों के पास अपना पासपोर्ट जमा करना भी शामिल है.
रिया चक्रवर्ती के भाई को मिली विदेश जाने की इजाजत
शोविक, जो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दर्ज मामले में अपनी बहन की तरह एक आरोपी है, ने कहा कि उसे काम से संबंधित एजेंडे के लिए सात दिनों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना जरूरी था. शोविक इंद्रजीत चक्रवर्ती को 17 सितंबर, 2023 से 25 सितंबर, 2023 की अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति मिली है.
View this post on Instagram
शोविक को अपनी विदेश यात्रा का पूरे शेड्यूल की जानकारी देनी होगी, जिसमें वे पते भी शामिल होंगे जहां वह रहेंगे, मोबाइल नंबर, जिस पर उक्त अवधि के दौरान उससे संपर्क किया जा सकता है. शोविक को अपने माता-पिता के पासपोर्ट इस न्यायालय के रजिस्ट्रार (न्यायिक-I) के पास जमा कराने होंगे.
जून 2020 में अपने बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाए जाने से पहले रिया सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते में थी. उसके पिता ने तब रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को स्थानांतरित कर दिया गया.
रिया और शोविक को एनसीबी ने सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था. जबकि रिया ने बायकुला जेल में एक महीना बिताया और रिहा हो गई, बाद में जमानत पर रिहा होने से पहले दिसंबर 2020 तक वहीं थी.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से कृष्णा अभिषेक तक, The Kapil Sharma Show के कलाकार इन दिनों क्या कर रहे हैं?