Sushant Singh Rajput Suicide Case: रिया चक्रवर्ती ने ED को संपत्ति के दस्तावेज देने से किया इनकार, बनाया ये बहाना
सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ की. इस दौरान ईडी ने उनसे आय, निवेश, व्यापारिक सौदों और पेशेवर सौदों और इससे संबंधित सवाल पूछे और उनसे प्रोपर्टी डॉक्युमेंट मांगे. लेकिन रिया ने ये डॉक्युमेंट देने से इनकार कर दिया.
सुशांत सिंह राजपूत केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई ऑफिस में पेश हुईं. ईडी ने रिया के खिलाफ ये जांच सुशांत सिंह के पिता केके सिंह द्वारा पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद से शुरू कर दी थी. केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के साथ धोखाधड़ी, जालसाजी और सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.
कहा जा रहा है कि ईडी ने पूछताछ के दौरान रिया से सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी दोस्ती, संभावित व्यापारिक व्यवहार और उन दोनों के बीच पिछले कुछ वर्षों में हुए घटनाक्रमों पर सवाल पूछे गए और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए जाने की उम्मीद है. ईडी ने रिया चक्रवर्ती की आय, निवेश, व्यापारिक सौदों और पेशेवर सौदों और इससे संबंधित सवाल पूछे. हालांकि सूत्रों के हवाले से सामने आया कि रिया ने पूछताछ के दौरान ईडी का सहयोग नहीं किया.
सीएनन न्यूज 18 के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती ने अपनी संपत्ति के दस्तावेजों को ईडी को देने से मना कर दिया. उन्होंने ईडी को कहा कि उनके संपत्ति के दस्तावेज उनके चार्टेड अकाउंटेंट रितेश शाह के पास हैं, जिन्होंने अपने बयान में इनकार किया था. हालांकि बाद में रिया में ने कहा कि वह भूल गई हैं कि उन्होंने प्रोपर्टी के डॉक्यूमेंट कहा रखें हैं. रिया के अलावा ईडी ने उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और उनके सीए रितेश शाहर और सुशांत की पूर मैनेजर श्रुति मोदी से भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही है.
श्रुति मोदी से भी हुई पूछताछ
बता दें कि ईडी ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी. इस दौरान रिया प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कई सवालों के जवाब नहीं दे पाईं. रिया मुंबई स्थित ईडी दफ्तर अपने भाई शौविक से साथ आई थीं. रिया चकवर्ती की कारोबारी प्रबंधक श्रुति मोदी भी एजेंसी के सामने पेश हुईं. श्रुति मोदी सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी काम करती थीं.
सिद्धार्थ पिठानी से भी ईडी करेगी पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि चक्रवर्ती और मोदी का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि राजपूत के दोस्त और उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को भी धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को पेश होने के लिए तलब किया है. इन्हें भी अभिनेता के पिता द्वारा बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के संबंध में तलब किया गया है.