सुशांत सिंह राजपूत केस में आए ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी से उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती काफी दुखी हैं. उन्होंने रिया की जमानत याचिका खारिज होने पर अपनी गुस्सा जताया है. सोशल मीडिया में इंद्रजीत नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. "कोई भी पिता अपनी बेटी के साथ हुए अन्याय को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. मुझे मर जाना चाहिए."


इस ट्वीट में कहा गया है कि पूरा देश बिना किसी सबूत के रिया को सलाखों के पीछे भेजने पर आमादा है. एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है,"बगैर किसी सबूत के पूरा देश रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है."


इसके साथ ही इस हैंडल से एक और ट्वीट किया,"रिया की जमानत याचिका खारिज हो गई है. अगल याचिका गुरुवार को सेशलन कोर्ट में डाली जाएगी."


खास बात ये है जिस इंद्रजीत चक्रवर्ती नाम के  हैंडल को रिया के पिता का हैंडल बताया जा रहा है, वो असल में नहीं बल्कि एक फेक अकाउंट है. दरअअसल रिया के पिता का कोई ट्विटर हैंडल नही है. ये खबर पूरी तरह से फेक है. फेक्ट चेक करने वाली बॉडी Boomlive  और एबीपी न्यूज़ के संवाददाता का कहना है कि वो हैंडल रिया के पिता का नहीं है.


आपको बता दें कि एनसीबी ने बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़े ड्रग केस में रिया को गिरफ्तार करने के बाद एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत मांगी. कोर्ट ने एनसीबी को इसकी मंजूरी दे दी.


इंद्रजीत नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया, "बधाई हो भारत, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मुझे विश्वास है कि अगला नंबर मेरी बेटी का है. आपने प्रभावी तरीके से एक मध्यम वर्गीय परिवार को तबाह कर दिया. लेकिन निश्चित रूप से, न्याय के लिए. सब कुछ जायज है. जय हिंद."


बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में सीबीआई इंद्रजीत से भी तीन दिन पूछताछ कर चुकी है.


मुंबई पहुंचने से पहले कंगना रनौत ने किए देवी के दर्शन, बोलीं- मुम्बा देवी चाहती हैं कि मैं मुंबई में रहूं