सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले एंगल की जांच कर रही एनसीबी आज रिया से तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. दूसरे दिन पड़ताल में एनसीबी ने 8 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान रिया ने कई अहम खुलासे किए हैं. रिया ने एनसीबी को दिए अपने बयान में कहा कि सुशांत सिंह 2016 से ही ड्रग्स का सेवन करते थे. फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान से भी उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया गया.


रिया चक्रवर्ती ने कहा कि 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान सुशांत और उनके कई को-स्टार ने ड्रग्स लिए थे, हालांकि रिया ने किसी और का नाम नहीं बताया. रिया के मुताबिक सुशांत जो डिक्टेट करते थे उसे वो मोबाइल पर टाइप करती थी. रिया का कहना है सुशांत इस बात को भी कमिट करवाते थे कि जो भी डिलीवरी हो वो स्टाफ मेंबर के जरिये हो.


होगा क्रॉस एग्जामिनेशन


रिया चक्रवर्ती का आज भी क्रॉस एग्जामिनेशन होगा. रिया के साथ उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और उनकी घर में काम करने वाले दीपेश सावंत के सामने बैठाकर पूछताछ होगी. सोमवार को अशोक जैन ने अपने एक बयान में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के ड्रग्स की बात कही थी उस पर भी बयान दर्ज होगा कि रिया किन-किन लोगों के संपर्क में थी.


सुशांत के कहने पर ड्रग्स मंगाए


इसके अलावा, एनसीबी द्वारा गिरफ्तार लोगों की लिस्ट में टॉप में रहे अनुज केशवानी के साथ भी रिया का आमना-सामना करवाया जाएगा. रिया ने सोमवार को बताया था कि वह सुशांत के कहने पर ड्रग्स मंगाया करती थी. उन्होंने खुद के ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया. हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह सिगरेट और शराब पीती थी.


चैट दिखाकर होगी पूछताछ


एनसीबी आज रिया और शौविक के उस चैट को सामने रखेगी, जिसमें रिया खुद कहती रही हैं कि उन्होंने क्वालिटी ड्रग्स नहीं लिया था. ऐसे में आज उनकी गिरफ्तारी के कयास लगाए जा रहे हैं. रिया से एनसीबी ने बीते दो दिन में 14 घंटे से ज्यादा पूछताछ की है. आज उनकी पूछताछ का तीसरा दिन है.


 विवादों के बीच कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, मुंबई एयरपोर्ट से घर तक देगी सुरक्षा