सुशातं सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बाद सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत भी जांच कर रहा है. और बीते दिन ईडी ने रिया चक्रवर्ती से लगभग 9 घंटे पूछताछ हुई. इस दौरान उनसे उनकी संपत्ति और सुशांत के बिजनेस को लेकर भी पूछताछ हुई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने ईडी की जांच में सहयोग नहीं किया है. लेकिन इस बीच रिया के चक्रवर्ती ने वकील ने बताया है कि रिया के पास सुशांत का क्या-क्या है.


रिया के वकील सतीश मानेशिंदे ने कुछ तस्वीरें रिया की ओर से शेयर की है. इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत की हैंडराइंटिंग में लिखा एक नोट शेयर किया है. इसमें उन्होंने सुशांत सिंह कुछ लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त कर रहे हैं. हालांकि जिनके प्रति सुशांत आभार व्यक्त कर रहे हैं, उनके निक नैम लिखे हुए हैं. सतीश मानेशिंदे ने रिया के हवाले इसे इन निक नैम के बारे में बताया है. रिया ने कहा,"यह सुशांत की हैंडराइटिंग है. लिल्लू शोविक है, बेबू मैं हूं, सर मेरे डैड हैं, मैम मेरी मां हैं और फज उनका(सुशांत) कुत्ता है."


यहां देखिए तस्वीर



सुशांत के हैंडराइंटिंग में लिखे इस नोट में लिखा है,"मैं अपने जीवन में बहुत खुश हूं. मेरी लाइफ में बेबू के आने के लिए में आभार व्यक्त करता हूं. मेरी लाइफ में सर के आने से मैं खुश हूं, मेरी लाइफ में मैम के आने से मैं खुश हूं. मेरी लाइफ में फज के आने से मैं खुश हूं. इन सभी के मेरे लाइफ में आने से मैं बहुत ही खुश हूं. "


ईडी दोबारा कर सकती है पूछताछ


बता दें कि शुक्रवार को पूछताछ 9 घंटे पूछताछ के बाद बी रिया को एक बार फिर ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है. वहीं, सोमवार यानि 10 अगस्त को रिया के परिवार को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जा सकता है. इसके अलावा सीबीआई ने भी छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें रिया, उनके पिता इंद्रजीत, भाई शोविक, मां संध्या, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के हाउस मैनेजर और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी के नाम शामिल हैं.


SSR Suicide Case: मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को जबरन छुट्टी पर भेजने की उठी मांग, CM उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र