सुशांत के स्टाफ से ड्रग्स मंगाती थीं रिया, नेटबैंकिंग के पासवर्ड बदलने जैसी बातों का भी WhatsApp चैट में खुलासाः रिपोर्ट
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्सर दीपेश सावंत यह ड्रग्स लाता था और रिया यह सुशांत को देती थीं. इसी तरह एक चैट में तो नेटबैंकिंग का पासवर्ड तक बदलने की बात हुई है.
![सुशांत के स्टाफ से ड्रग्स मंगाती थीं रिया, नेटबैंकिंग के पासवर्ड बदलने जैसी बातों का भी WhatsApp चैट में खुलासाः रिपोर्ट Rhea Chakraborty involved in drugs chat with sushant singh rajput's staff also asked to change netbanking PIN सुशांत के स्टाफ से ड्रग्स मंगाती थीं रिया, नेटबैंकिंग के पासवर्ड बदलने जैसी बातों का भी WhatsApp चैट में खुलासाः रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/11064332/rhea-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है और कुछ नए पहलू भी सामने आ रहे हैं. बीते एक हफ्ते के अंदर इसमें ड्रग्स इस्तेमाल का एंगल जुड़ा है, जिसमें मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को ड्रग्स देने का भी आरोप लगाया जा रहा है. अब कुछ ऐसी व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं, जिसमें रिया, सुशांत के स्टाफ से ड्रग्स के लेन-देन से जुड़ी बातें हुई थीं.
दीपेश सावंत लाता था रिया के लिए ड्रग्स?
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ ने दावा किया है कि रिया और सुशांत के स्टाफ के बीच व्हॉट्सएप चैट में ड्रग्स की बातें हुई थीं. इसके मुताबिक, रिया उनके स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत से ड्रग्स मंगाती थीं और इसका इस्तेमाल रिया और सुशांत दोनों करते थे.
इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अक्सर दीपेश सावंत यह ड्रग्स लाता था और रिया यह सुशांत को देती थीं. इस मामले में जया साहा नाम की महिला का भी नाम आया है, जिसके साथ चैट में रिया कह रही हैं कि वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने ‘ये’ भेजा और सुशांत को इससे कुछ शांति मिली है.
इसके अलावा इसी साल अप्रैल में रिया और दीपेश के बीच एक चैट को लेकर दावा किया गया है, जिसमें वह रिया को बता रहा है कि पांच हजार रुपये में एक ‘ग्रीन बैग’ लेकर वह आ रहा है.
नेटबैंकिंग का पासवर्ड बदलने को लेकर मिरांडा से चैट
इसी तरह एक चैट में तो नेटबैंकिंग का पासवर्ड तक बदलने की बात हुई है. यह रिया और सैमुअल के बीच की बातचीत है. इसमें रिया सैमुअल से पूछ रही हैं कि क्या वह ‘स्मॉल कार्ड’ का पिन बदल सकते हैं और क्या नेटबैंकिंग का पिन बदला जा सकता है?
फिलहाल, सुशांत की मौत से जुड़े एक मनी लॉन्डरिंग के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने ड्रग्स एंगल को लेकर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से सहयोग मांगा था. इसके बाद बुधवार 26 अगस्त को NCB ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और रिया को ही मुख्य आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
Viral Video: 3 साल के बच्चे की बहादुरी से सब हैरान, स्विमिंग पूल में फंसे अपने दोस्त की बचाई जान
सुशांत के पिता ने रिया को बताया हत्यारी, जांच एजेंसियों से की जल्द गिरफ्तार करने की मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)