Rhea Chakraborty OOPS Moment Capture : सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty )को हाल ही में मीडिया ने अपने कैमरा मे कैप्चर किया है, लेकिन इस बीच एक्ट्रेस एक ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं. सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रिया चक्रवर्ती घर से निकली थी सैलून की ओर लेकिन सैलून में अंदर जाने से पहले ही एक्ट्रेस का पैर लड़खड़ा जाता है और वह कैमरे के सामने गिरते-गिरते बचती हैं. एकदम से पैर फिसलने के बाद जब रिया मुड़ती हैं तो वह उनके फिसलने का जिम्मेदार मीडिया को बताती हैं.
रिया चक्रवर्ती जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो मीडिया की गाड़ी उन्हें फॉलो करते हुए उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर करने की कोशिश करती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा था लेकिन एक्ट्रेस का ये ऊप्स मूमेंट कैमरे में कैप्चर हो गया. रिया ने जल्दी से खुद को संभाल लिया और सैलून के अंदर भागी-भागी चली गईं. इस दौरान मीडियाकर्मी ने उन्हें संभलने को कहा, जिसे सुन रिया चक्रवर्ती कहती हैं 'ऐसा ही होता है जब आप ऐसे फॉलो करते हो..'
बीते दिनों रिया चक्रवर्ती अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर खबरों के बाजार में छाई रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती सलमान खान की एक्स भाभी के भाई को डेट कर रही हैं. फिल्मी गलियारों से रिया चक्रवर्ती और बंटी सजदेह (Bunty Sajdeh) के रिलेशनशिप की खबरें खूब उड़ी हैं.
तो वहीं दूसरी ओर आज सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से भी जुड़ी एक बुरी खबर सुनने को मिली है. सुशांत सिंह राजपूत का पालतू डॉग फज अब इस दुनिया में नहीं रहा. सुशांत की मौत के तीन साल बाद फज भी दुनिया को अलविदा कह गया है.
ये भी पढ़ें:-इस एक्टर ने बचाई Rakhi Sawant और आदिल खान की टूटती शादी, एक्ट्रेस ने अब किया नाम का खुलासा