मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की संपत्ति और पैसों के लेन-देन की ईडी द्वारा की जा रही जांच के बीच एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी मिली है कि रिया चक्रवर्ती ने मुम्बई के खार (पूर्व) के गोलीबार इलाके में गुलमोहर एवेन्यू में 2018 में एक फ्लैट बुक कराया था.
उल्लेखनीय है कि इस फ्लैट की कीमत 76 लाख रुपये है और जीएसटी, स्टैम्प ड्यूटी आदि चुकाने के बाद रिया को यह फ्लैट तकरीबन 80 लाख रुपये कीमत में पड़ा है. रिया ने यह फ्लैट 2018 के फरवरी-मार्च महीने में खरीदा था. इस संबंध में एबीपी न्यूज़ ने गुलमोहर एवेन्यू के सेल्स मैनेजर विशाल जाधव से बात की. विशाल ने बताया कि 2018 में प्री-लॉन्च ऑफर के दौरान रिया चक्रवर्ती ने इस फ्लैट को बुक किया था. उन्होंने कहा कि खुद रिया दो बार इस बिल्डिंग की साइट पर आई थीं. एक बार फ्लैट खरीदने से पहले जगह का मुआयना करने और एक बार फ्लैट की बुकिंग के लिए.
लिया है बैंक लोन
विशाल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि रिया चक्रवर्ती ने इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के फ्लैट के लिए रिया ने एचडीएफसी बैंक से 50 लाख रुपये का बैंक लोन भी लिया है और पूरे रिया के अकाउंट से ही चुकाए गये हैं. उन्होंने बताया कि रिया ने इस फ्लैट की अब तक 45 फीसदी रकम चुका दी है.
4वीं मंजिल पर फ्लैट खरीदा
विशाल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि 12 विंग के इस प्रोजेक्ट के ई-विंग के 4वीं मंजिल पर रिया ने फ्लैट बुक कराया है, जिसका पजेशन 2022 के अगस्त में दिया जाना था, मगर लॉकडाउन के चलते अब इस प्रोजेक्ट के पूरे होने में अब 6 महीने की देरी होगी.
जांच में सहयोग करेंगे
प्रोजेक्ट के सेल्स मैनेजर विशाल से जब एबीपी न्यूज़ को बताया कि ईडी या फिर किसी जांच एजेंसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है और अगर किसी ने उनसे संपर्क किया तो वो और प्रोजेक्ट के इस कर्ताधर्ता जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे.
सुशांत सिंह केस: फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के लिए ED ने जारी किया समन