सुशांत सिंह राजपुत, रिया और शोविक के मनी ट्रेल की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में रिया, शोविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब पौने 11 बजे पहुंचे. रिया की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी सवा 11 बजे के करीब ED दफ्तर पहुंची है. चक्रवर्ती परिवार के 3 लोग के अलावा आज ED ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठनी को भी समन किया है.
इस मामले में रिया चक्रवर्ती से आज सेकंड राउंड की पूछताछ हो रही है. इसके लिए रिया को शुक्रवार को ही ED आफिस से निकलने से पहले सोमवार के समन पर साइन करवा लिया गया था. इस केस के नजरिये से ये पूछताछ बेहद अहम होगी, जिस तरह ED ने रिया के भाई शोविक से कल 18 घंटे लगातार पूछताछ की, उसके बाद ED के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अब जांच की तस्वीर थोड़ी साफ हुई है.
ED सूत्रों के मुताबिक, रिया और उसके पिता से आज उनकी प्रॉपर्टी, पिछले 4 साल की ITR और तीनो कंपनियों vividrage, front india for world foundation, साल 2018 में खोली गयी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, वर्चुअल रिएलिटी और ऑगुमेंटेंड रिएलिटी पर काम करने वाली कंपनी की फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन पर पूछताछ होगी. सुशांत की कंपनी vividrage और front india साई फार्च्यून में रिया के पिता के फ्लैट पर रजिस्टर हैं. इसलिए उसके पिता से भी रिया को सामने बैठाकर पूछताछ करनी जरूरी है.
सुशांत और रिया के CA संदीप श्रीधर और रितेश शाह से जो पूछताछ हुई है उसके आधार पर रिया से सख्ती से पूछताछ होगी. पहली बार जब ED ने सुशांत के एकाउंट से निकाली गयी रकम के बारे में पूछा था उस वक्त रिया ने ED को सीधा और सही जवाब नहीं दिया था. यानी सुशांत के एकाउंट से निकाले गए रुपये के मामले में CA और रिया के जवाब अलग-अलग थे. ED इस नजरिए से पूछताछ करेगी कि क्या इन्ही कंपनियों के जरिये 15 करोड़ की रकम रिया और उसके परिवार तक पहुँची.
आज ईडी ऑफ़सर रिया और उनके पिता तथा भाई को भी आमने सामने बिठाकर पूछताछ कर सकते है. ईडी के ऑफ़सर सुबह 8 बजे से ईडी दफ्तर में आकर बैठे है इसी से इस केस की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है .