गम के बादलों को पीछे छोड़ रिया चक्रवर्ती अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं. सुशांत की मौत के बाद जो गम के बादल उनके ऊपर फूटे उनसे अब आगे निकल कर रिया चक्रवर्ती अपनी खुशहाल जिंदगी के लिए ऊपर वाले से दुआ मांग रही हैं. बीते दिनों अपने दोस्त शिबानी डांडेकर की शादी में रिया चक्रवर्ती फिर एक बार हंसती खिलखिलाती नजर आई थीं. इस शादी से उन्होंने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. हाल ही में फिर एक बार चक्रवर्ती ने साड़ी में वीडियो बनाकर शेयर की है. वूमेंस डे के खास मौके पर रिया ने स्पेशल मैसेज के साथ एक पोस्ट शेयर किया है.
रिया चक्रवर्ती ने हर एक महिला को वूमेंस डे की शुभकामनाएं देते हुए अपने कैप्शन में लिखा - एक महिला के लिए यह बात जानना बेहद जरूरी है कि डर जैसी कोई चीज नहीं होती इस वूमेंस डे पर मैं पुरुषों और महिलाओं के लिए एक समान दुनिया की कामना करती हूं. मैं चाहती हूं हमारे लिए हमारी आशा, सम्मान, समान अधिकार वाली दुनिया हमेशा रहे..दुनिया की हर एक खूबसूरत महिला को मेरी ओर से प्यार...
लेटेस्ट वीडियो में रिया चक्रवर्ती खुले बालों के साथ, माथे पर बिंदी सजाए, ऑर्गेनजा साड़ी में प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ हंसती खेलती दिख रही हैं. अपनी जुल्फों से खेलती रिया चक्रवर्ती की इन अदाओं पर पूरी दुनिया दिल हार चुकी है. लेकिन उनके चेहरे और उनकी आंखों में एक ऐसी चमक है जो उनके दर्द को बयां करती है.
रिया चक्रवर्ती की इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. उन्हें और स्ट्रॉन्ग बनने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं. लंबे वक्त बाद रिया फिर एक बार काम पर लौट चुकी हैं. वो इंस्टा पर वीडियो और फोटो शेयर कर फैंस को अपनी हर पल की अपडेट देती हैं.