Rhea Chakraborty ने अपने सहेली के बर्थडे पर किया खास पोस्ट, लिखी ऐसी बात कि हो रहा है खूब वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. रविवार को उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर दोस्त निधि परमार को बर्थ विश किया और अपना साथ देने के लिए धन्यवाद कहा
![Rhea Chakraborty ने अपने सहेली के बर्थडे पर किया खास पोस्ट, लिखी ऐसी बात कि हो रहा है खूब वायरल Rhea Chakraborty writes a special note for Nidhi Parmar on her birthday Rhea Chakraborty ने अपने सहेली के बर्थडे पर किया खास पोस्ट, लिखी ऐसी बात कि हो रहा है खूब वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/27/327d5b3c5e6681fe3542ee1c00fba5bf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर वापसी की कोशिश कर रहीं हैं. इन दिनों वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नजर आती हैं. रविवार को रिया चक्रवर्ती अपनी खास दोस्त निधि परमार हीरानंदानी को उनका बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर प्यारा सा नोट लिखा.
रिया चक्रवर्ती ने निधि के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही थी. इस फोटो में रिया ने टाइगर प्रिंट आउटफिट पहना हुआ था जिसके बाद उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े थे, वहीं निधि ब्लैक कलर के टॉप में नजर आ रहीं थी. रिया ने बड़े प्यार से उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ था. इस फोटो के साथ रिया ने लिखा, "हर मजबूत महिला के पीछे एक और मजबूत महिला होती है जो हमेशा उसे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं...मेरी ताकत और मजबूती बनने के लिए निधि परमार थैंक यू... हैप्पी बर्थडे सनशाइन." इसके साथ उन्होंने #नारीशक्ति लिखते हुए रेड हार्ट इमोजी शेयर की.
रिया की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर योगा करते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो किसी पहाड़ी एरिया में बैठी दिखाई दे रहीं थी. निधि परमार हीरानंदानी फिल्म 'सांड की आंख' की प्रोड्यूसर हैं. रिया पिछले दिनों फिल्म चेहरे में दिखाई दीं थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, क्रिस्टल डिसूजा और इमरान हाशमी ने लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ें-
जब Raveena Tondon ने पति Anil Thadani की Ex-Wife, Natasha Sippy पर फेंका था ग्लास का जूस, ये थी वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)