विवाद के समय Rhea Chakraborty के साथ डटकर खड़ी थीं Farhan Akthar की गर्लफ्रेंड Shibani Dandekar, बर्थडे पर एक्ट्रेस ने लिखा ये खास पोस्ट
फिर्लम चेहरे को लेकर एक बार फिर सुर्खयों में आई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपनी दोस्त शिबानी दांडेकर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने शिबानी के साथ फोटो शेयर कर स्पेशल नोट लिखा
अभिनेता फरहान अख्तर( Farhan Akthar) की गर्लफ्रेंड और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) का 27 अगस्त को जन्मदिन है. शिबानी ने इस मौके पर फरहान अख्तर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर गुदवाया है जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी में शेयर की. इस बीच उनकी करीबी दोस्त रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उनके लिए खास नोट लिखा है. रिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शिबानी के साथ फोटो शेयर कर पोस्ट लिखी और उन्हें बर्थडे विश किया.
रिया की अच्छी दोस्त हैं शिबानी
रिया ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दोनों के बीच की दोस्ती देखते ही बन रही हैं. रिया ने इस फोटो के साथ लिखा दायीं तरफ खड़ी महिला के पास वो सब है जो बायीं तरफ खड़ी महिला को हमेशा चाहिए.. 'प्यार करने वाला, दयालु, बहादुर.. आपके जन्मदिन पर, मैं आपको बताना चाहती हूं कि, "शिबानी दांडेकर जैसी एक दोस्त में वो सब है जो किसी को भी चाहिए" दुनिया की सबसे खास लड़की को जन्मदिन की बधाई, मैं तुम्हें बेहद प्यार करती हूं.
बुरे वक्त में दिया शिबानी ने रिया का साथ
रिया चक्रवर्ती और शिवानी दांडेकर बहुत करीबी दोस्त हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जब रिया अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही थीं तो शिबानी उन चंद लोगों में से थी जो खुलकर उनके सपोर्ट में आ गई थी. शिबानी ने कहा था कि रिया को सुशांत से प्यार करने की सजा मिल रही है. वो रिया को तब से जानती है जब वो 16 साल की थी. वो एक वाइब्रेंट, स्ट्रॉन्ग, जिंदादिल और एक चमकती हुई चिंगारी जैसी है. जो जिन्दगी को खुलकर जीती है. हमने देखा, मीडिया गिद्धों की तरह उनके साथ पेश आ रहा है. एक मासूम परिवार को इस हद तक टॉर्चर किया जा रहा है जब तक वो टूट न जाएं’ जिसके बाद रिया के साथ शिबानी को भी ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. लेकिन शिबानी ने कहा कि 'उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता. वो उसके साथ खड़ीं थी जो सच था'
रिया चक्रवर्ती तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है उनकी फिल्म की फिल्म 'चेहरे' 27 अगस्त को रिलीज हो गई है. इस फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अहम रोल में है. रिया ने इस फिल्म रेप विक्टिम का रोल किया है.
यह भी पढ़ें