(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Richa Chadda Life: ज्योतिषी की इस बात पर ऋचा चड्ढा करती हैं विश्वास, इन एक्ट्रेस की बायोपिक में काम करने की है इच्छा
बिंदास और बोल्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्डा की एक्टिंग की तारीफ तो बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक के अलावा क्रिटिक्स भी करते आए है. लेकिन ऋचा किसके जैसी एक्टिंग करना चाहती है फिल्मों है.
Richa Chadda Life: बोल्ड अदाएं और बेबाक अंदाज से सभी को अपनी ओर अट्रेक्ट करने वाली एक ही एक्ट्रेस है फिल्म इंडस्ट्री में और वह हैं सभी की फेवरिट ऋचा चड्डा. आज जिस मुकाम पर ऋचा ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है, वो वाकई में काबिले तारीफ है. ऋचा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती नजर आती हैं. वह किस तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं इसके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था. मायापुरी मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में ऋचा चड्डा ने कहीं ये खास बातें.
फिल्मी सफर
जब ऋचा पहली बार मुंबई आई थी, तो उन्होंने मॉडलिंग से शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने थिएटर किया और अपना पहला कदम बढ़ाया. ऋचा का इंट्रेस्ट एक्टिंग में बढ़ता गया और फिर उन्होंने अपना रुख फिल्मों की ओर कर लिया. फिल्म इंडस्ट्री में ऋचा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ‘ओए लक्की लक्की ओए’ से की थी. उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया कि वह एक उम्दा कलाकार है. इसके बाद उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर'(Gangs Of Wasseypur) में अपने अभिनय से सबको चौंका दिया. इस फिल्म में ऋचा ने नगमा खातून की भूमिका अदा की, इस किरदार में ऋचा की धमाकेदार एक्टिंग को देखकर सभी ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. इसके बाद ऋचा 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2'(Gangs Of Wasseypur-2) में भी नजर आई, इस फिल्म में भी ऋचा ने प्रूफ कर दिया कि वह एक बेहतरीन कलाकार है.
ज्योतिष की भविष्यवाणी
'मसान'(Masaan),'गैंग्स ऑफ वासेपुर'(Gangs Of Wasseypur), 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2'(Gangs Of Wasseypur-2), 'फुकरे'(Fukrey), 'फुकरे-2'(Fukrey-2), 'रामलीला'(Ramleela), 'सेक्शन-375'(Section-375) और 'शकीला'(Shakeela) जैसी फिल्मों को करने के बाद ऋचा के अभिनय की तारीफ जितनी की जाए उतना कम है लेकिन ऋचा का मानना है कि उनके ऊपर तो साढ़े साती चल रही है. दरअसल, ऋचा ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक ज्योतिषी ने बताया था कि उनके ऊपर शनि की साढ़े साती चल रही है. जिसकी वजह से वह जितने भी हाथ पैर मार ले, सबकुछ धीरे-धीरे ही चलेगा. ऋचा के हिसाब से वह मेहनत कर रही है और यूं ही मेहनत करती रहेंगी.
कुछ फिल्मों से निराशा लगी हाथ
ऋचा को लगता है कि उन्हें फिल्म 'सरबजीत'(Sarbjit) नहीं करनी चाहिए थी क्योंकि उन्होंने मसान जैसी फिल्म पहले ही कर ली थी. फिल्म 'मसान'(Masaan) को कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कई अवॉर्ड्स मिले. उन्हें अपनी 'कैबरे'(Cabaret) फिल्म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उनकी यह फिल्म पहले तो रिलीज ही नहीं की गई और अचानक से उनकी इस फिल्म को ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया.
निर्देशकों के बारें में राय
निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी बहुत ही ज्यादा इमोशनल और बातूनी है. उनका निर्देशन ऋचा को बेहद पसंद है. उनकी फिल्म 'निल बट्टे सन्नाटा'(Nil Battey Sannata) और 'बरेली की बर्फी'(Bareilly Ki Barfi) ऋचा को बेहद पसंद आई थी. ऋचा को उनकी एक बात बेहद पसंद आती है, कि वह फिल्म में किरदार के अनुरूप ही कलाकारों का चयन करते है. ऋचा को उनके निर्देशन में बनी फिल्म 'कबड्डी'(Kabaddi) करते हुए काफी मजा आया. ऋचा ने एक पंजाबी लघु फिल्म का निर्माण किया है, आगे चलकर शायद वह अपनी लिखी पटकथा पर फिल्म निर्माण कर ले, पर वह निर्देशन कभी नहीं करना चाहती.
ऋचा की चाहत
हर एक एक्ट्रेस की कोई ना कोई ख्वाहिश जरूर होती है कि वह किसी महान कलाकार की बायोपिक में काम करें. एक ऐसी ही ख्वाहिश ऋचा की भी है. ऋचा चड्डा ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी और बेहतरीन अदाकारा जीनत अमान की बायोपिक फिल्में करने की चाहत रखती है. ऋचा के अभिनय की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है.
Boney Kapoor ने Arjun Kapoor को बताया खुद से बेहतर, अब बेटे ने दिया ऐसा रिएक्शन