‘सेक्शन 375’ की स्टारकास्ट से ABP न्यूज़ ने की बातचीत, रिचा बोलीं- हमने कोई संदेश नहीं दिया, सब लोगों की समझ पर छोड़ा है
‘सेक्शन 375’ का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसे काफी पसंद भी किया गया है. अब दर्शक इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.
![‘सेक्शन 375’ की स्टारकास्ट से ABP न्यूज़ ने की बातचीत, रिचा बोलीं- हमने कोई संदेश नहीं दिया, सब लोगों की समझ पर छोड़ा है Richa chaddha, Akshay Khanna and meera chopra talks with ABP News about movie section 375 ‘सेक्शन 375’ की स्टारकास्ट से ABP न्यूज़ ने की बातचीत, रिचा बोलीं- हमने कोई संदेश नहीं दिया, सब लोगों की समझ पर छोड़ा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/09222443/section-375.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते अक्षय खन्ना, रिचा चड्ढा और मीरा चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘सेक्शन 375’ रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इंडियन पीनल कोर्ट (IPC) की धारा 375 पर आधारित ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है. फिल्म का निर्देशन अजय बहल ने किया है. अब फिल्म की रिलीज़ से चंद रोज़ पहले एबीपी न्यूज़ ने ‘सेक्शन 375’ के स्टार कास्ट से बातचीत की है.
फिल्म ‘दीवानगी’ में एक वकील का किरदार निभा चुके अक्षय खन्ना इस फिल्म में डिफेंस लॉयर की भूमिका निभा रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों ही किरदार बहुत अलग हैं. उन्होंने कहा, “‘सेक्शन 375’ में कई तकनीकी चीज़ें हैं, जिन्हें समझना बेहद ज़रूरी था. फ़िल्म के डायरेक्टर और उनकी टीम ने काफी रिसर्च पहले कर ली थी, इससे हमारे लिए बहुत आसानी हो गई. एक अलग एक्सपीरियंस होगा ऑडियंस के लिए. जब मैंने पहली बार फ़िल्म देखी तो मुझे लगा कि मैं खुद कोर्टरूम में मौजूद था.”
अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा जो कि फ़िल्म में पब्लिक प्रोसिक्यूटर के किरदार में हैं उनका कहना है कि फ़िल्म में हमने कोई संदेश नहीं दिया है. उन्होंने कहा, “ये लोगों की समझ पर छोड़ दिया है, कि उन्हें कौन सही लगता है और कौन गलत.”
फिल्म में रेप विक्टिम की भूमिका निभा रहीं मीरा चोपड़ा से भी एबीपी न्यूज़ ने बात की. अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, “ये एक बहुत मुश्किल किरदार है. मैंने अनुभव किया कि एक लड़की जो इंसाफ के लिए लड़ती है, उसे कितना कुछ सहना पड़ता है.”
फिल्म में रेप के आरोपी का किरदार अभिनेता राहुल भट्ट ने निभाया है. उन्होंने कहा कि रेप आरोपी की का किरदार निभाना उनके लिए सबसे चुनौती भरा रहा है. ‘सेक्शन 375’ का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसे काफी पसंद भी किया गया है. अब दर्शक इस फिल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)