अब 2021 में होगी अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी, 3 शहरों में शादी के सेलिब्रेशन पर एक्टर ने कही ये बात
बॉलीवुड कलाकार अली फजल और ऋचा चड्ढा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को अगले साल तक स्थगित करने का बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्थिति कोरोना वायरस महामारी से स्थिति पूरी तरह ठीक होने के बाद ही शादी करेंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और एक्टर अली फजल इस साल अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लग लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी शादी इस साल के आखिरी तक स्थगित करने पड़ी. ऋचा का कहना है कि सबको ध्यान में रखते हुए शादी समारोह को स्थगित किया गया है. वह वैज्ञानिकों से अनुरोध कर रही हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीन बनाने की कोशिश करें लेकिन महामारी का इलाज अब भी कोसों दूर है.
ऋचा चड्ढा ने मुंबई मिरर से कहा,"इसलिए, हर किसी के हित में आने वाले वर्ष में शादी को आगे बढ़ाना ही व्यावहारिक है." वहीं अली फजल ने कहा,"देखते हैं कि सबकुछ कब तक सामान्य रूप से होता है, इसके बाद हम लोग शादी की तारीख का फैसला करेंगे, शायग अगले साल की शुरुआत में." उनसे पूछा क्या कि क्या आप तीन शहरों में शादी का सेलिब्रेशन करने वाली पहले की योजना को अब फॉलो करेंगे?
तीन शहरों में सेलब्रेशन की योजना
इस पर अली फजल ने कहा,"हमने ये योजना इसलिए बनाई थी कि हमारे रिश्तेदारों को कहीं यात्रा न करनी पड़े. हम चाहते थे कि अपने-अपने शहर में अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट किया जाए." लॉकडाउन शुरू होने के बाद मार्च में, ऋचा और अली ने अपनी शादी स्थगित कर दिया था. ऋचा कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन को कोसती भी हैं, क्योंकि अप्रैल में उनकी शादी होने वाली थी. इसे लेकर उन्होंने अपना एक मीम भी शेयर किया था.
यहां देखिए ऋचा चड्ढा का इंस्टाग्राम पोस्ट-
इस मीम में ऋचा अपने नगमा खातून वाले किरदार में है और निकाह के दौरान चुपचाप बैठी हुई हैं. काजी उनसे बार-बार पूछता है कि क्या वह सरदार खान (मनोज बाजपेयी) के साथ शादी करना कबूल करती हैं? मीम में काजी पूछता है, 'आपको यह निकाह कबूल है.' दुल्हन के रूप में बैठी ऋचा एक शब्द नहीं बोलती, बस झपकाती हैं. इस मीम के ऊपर ' कोविड के दौरान शादी में सिर्फ 50 मेहमान को आने की अनुमति है' लिखा है.
ऋचा ने इस मीम को शेयर करते हुए लिखा,'गैंग्स ऑफ वासेपुर के आठ साल पूरे हुए, 2020 ने मेरी शादी को स्थगित होना दिखाया. सही है, इसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी, मनहूस साल! फिल्म से आपके लिए नगमा का स्वैग जिसने मेरे लिए शुरुआत की! एन्जॉय.'