Richa Chaddha Galwan Tweet Controversy: बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए तैयार है और सरकार के आदेश का इंतजार कर रही हैं. इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा था, “गलवान हाय कह रहा है.”


ऐसा कहने के बाद ऋचा चड्ढा विवादों में घिर गईं, उनके ऊपर सेना का अपमान करने के आरोप लगने लगे. मामले को गंभीर होता देख अपने उस ट्वीट को लेकर ऋचा ने माफी भी मांग ली है और कहा है कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था. हालांकि ऋचा का वो ट्वीट उनकी मुसीबतें बढ़ाता नजर आ रहा है. अब बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है.


अशोक पंडित ने पुलिस को लिखा लेटर


ऋचा चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए अशोक पंडित ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं हमारे इस महान देश के एक नागरिक के रूप में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज कराना चाहूंगा. खासकर जिन्होंने गलवान घाटी में हमारे दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी.




आगे उन्होंने लिखा, “अपने इस आपराधिक कार्य से उन्होंने हमारे सुरक्षा बलों के परिवारों का अपमान किया है. ये राष्ट्र के खिलाफ एक कार्य है और इसलिए उनपर देश की आंतरिक सुरक्षा के खिलाफ साजिश रचने के लिए एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. इस मामले की जांच भी जरूरी है कि उनके साथ कौन-कौन देश विरोधी ताकतें हैं, इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि जरुरी कार्रवाई करें, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा अपराध न करें. पॉजिटिव जवाब का इंतजार है.”


यह भी पढ़ें:


Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये