Richa Chaddha Tweet Controversy: ऋचा चड्ढा के गलवान वाले ट्वीट ने पूरे बॉलीवुड को हिला डाला है. एक तरफ जहां ऋचा चड्ढा (Richa Chaddha) के पक्ष में प्रकाश राज उनका समर्थन करने उतरे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे नामी सितारे उनके इस बयान के बाद से काफी खफा नजर आ रहे हैं. ऋचा चड्डा ने हाल ही में कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट पर कुछ ऐसा कह डाला था जिसको देख हर तरफ उनकी आलोचना होने लगी. सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा का खूब विरोध हो रहा है. ऋचा चड्ढा के इस बयान पर उनको लोगों की खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है. तो चलिए इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताते हैं कि ऋचा चड्ढा के इस बयान के बाद कौन उनके समर्थन में है और कौन उनके विरोध में.


बॉलीवुड और साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रकाश राज ने ऋचा चड्ढा के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि - हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा. हम जानते हैं कि आपके कहने का मतलब क्या था..






अक्षय कुमार ने ऋचा चड्ढा का विरोध करते हुए लिखा कि- कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं...







अक्षय कुमार के साथ-साथ अनुपम खेर ने भी ऋचा चड्ढा पर निशाना साधा है. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा कि-देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है..







अशोक पंडित ने तो इस ट्वीट के बाद ऋचा के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करवा दी. अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा -मैं हमारे इस महान देश के एक नागरिक के रूप में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ हमारे सुरक्षा बलों का मजाक उड़ाने और अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज कराना चाहूंगा. खासकर जिन्होंने गलवान घाटी में हमारे दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी.






गजेंद्र चौहान ट्वीट कर लिखते हैं कि -कौन हैं ऋचा चड्ढा? हमारे हीरोस की इंसल्ट करने का दयनीय प्रयास है उन्होंने, उन्हें शर्म आनी चाहिए...






 


यह भी पढ़ें- 'एक विदेशी से राष्ट्रवाद पर भाषण क्यों सुनें', अक्षय कुमार को किसने सुनाई खरी-खोटी