Richa Chaddha And Malaika Arora On Independence Day: बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. सेलेब्स ने तिरंगे और देश के प्रति अपना प्यार जाहिर किया. हालांकि बॉलीवुड की दो अदाकाराएं ऐसी भी रही जिन्होंने इस मौके पर सवाल खड़े किए है कि क्या सच में देश में अब तक आजादी है.


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मलाइका अरोरा और ऋचा चड्ढा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों का ध्यान खींचा है. ऋचा चड्ढा ने तो इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट की है उसका कमेंट सेक्शन तक बंद कर दिया है. आइए देखते है कि मलाइका और ऋचा ने किस तरह अपना गुस्सा जाहिर किया है.


ऋचा बोलीं- आधी आबादी को डिस्पोजल माना जाता है









अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से ऋचा चड्ढा ने एक पोस्ट की है जिसमें तिरंगा पूरा नजर नहीं आ रहा है. इस पर लिखा हुआ है कि, 'मैं स्वतंत्रता दिवस तब मनाऊंगी जब हम सभी को वास्तव में आधी रात को आजादी मिलेगी.' वहीं एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, 'आजादी का 78वां साल जहां आधी आबादी को डिस्पोजल माना जाता है. आजादी ऐसी नहीं दिखती. महिलाओं, एकजुट हो जाओ! अपराधियों को बुलाओ, कागजी शेरों की पहचान करो, असली सहयोगी ढूंढो, दोषियों को सजा दो.


एक्ट्रेस ने आगे लिखा है कि, 'मामलों को अपने हाथों में लें, व्यवस्थित करें, शोर मचाएं, जगह का दावा करें, रात का दावा करें. मुझे पता है कि मैं ऐसा करूंगी, मुझे पालने के लिए एक बेटी मिली है. अब बहुत हो गया है. यह पोस्ट इस देश की महिलाओं के लिए है, जो हर दिन दहशत में रहती हैं. यह व्यक्त करना पुरुषों का काम नहीं है कि वे कैसा महसूस करते हैं. आपसे बात नहीं की जा रही है. सुनो, अपने जीवन में महिलाओं से बात करो. कमेंट्स बंद हैं. आप कृपया अन्य पुरुषों पर अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं.'


मलाइका अरोरा- हम किस आजादी का जश्न मना रहे हैं?






वहीं मलाइका अरोरा ने के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक पोस्ट की है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, '78वां स्वतंत्रता दिवस और हम किस आजादी का जश्न मना रहे हैं? फिर से एक कैंडल मार्च...एक प्रोटेस्ट...एक सोशल मीडिया मोमेंटम...कुछ दिनों के लिए...जब तक कि एक और घटना सामने न आ जाए.'


जान्हवी कपूर ने भी की स्वतन्त्रता दिवस पर पोस्ट




जान्हवी कपूर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि, 'हमलों और बलात्कारों पर महिलाओं को सीमित करने और उन्हें यह बताने के लिए कि बलात्कार और उन पर हमला करने वाले पुरुष को दोष देने के बजाय उन्हें क्या करना चाहिए, त्वरित प्रतिक्रिया क्यों दी जाती है?' इसके अलावा जान्हवी ने कोलकाता मर्डर और रेप केस को लेकर भी पोस्ट की है.


यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस को सड़क से किडनैप करने की कोशिश, रो-रो कर सुनाया अपना दुखड़ा, बोलीं- कल मेरे साथ जो हुआ वो...'