कंगना रनौत को लेकर ऋचा चड्ढा ने दिया ये बयान, कहा- सेट पर नहीं की कभी राजनीति की बात
ऋचा चड्ढा जल्द ही फिल्म पंगा में कंगना रनौत के साथ काम करती नजर आने वाली हैं. हाल ही में ऋचा ने कंगना के साथ काम करने के अनुभव साझा किए हैं.
![कंगना रनौत को लेकर ऋचा चड्ढा ने दिया ये बयान, कहा- सेट पर नहीं की कभी राजनीति की बात richa chaddha on kangana ranauts political stand , panga कंगना रनौत को लेकर ऋचा चड्ढा ने दिया ये बयान, कहा- सेट पर नहीं की कभी राजनीति की बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/17140129/kanga.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही फिल्म पंगा में कंगना रनौत के साथ काम करती नजर आने वाली हैं. हाल ही में ऋचा ने कंगना के साथ काम करने के अनुभव साझा किए हैं. ऋचा ने इस दौरान कंगना की राजनीतिक विचारधारा पर भी टिप्पणी की है. कंगना रनौत से अलग विचारधारा रखने वालीं ऋचा चड्ढा का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने राजनीतिक मुद्दों पर बात करने से परहेज किया.
ऋचा ने बताया, "हमने फिल्म के सेट पर कभी राजनीतिक मुद्दों पर बात नहीं की और एक इंसान के तौर पर यह वाकई में मायने नहीं रखता है कि हम किस राजनीतिक विचारधारा का समर्थन करते हैं. मैं यहां किसी के विश्वास और किसी की राजनीतिक विचारधारा को बदलने के लिए नहीं हूं. सभी के अपने विचार हैं और मैं उन चीजों को लेकर मुखर रही हूं जिन पर मैं यकीन करती हूं."
अभिनेत्री ने आगे कहा, "बात जब 'पंगा' की आती है, तो हम एक फिल्म बना रहे थे और हमने इसे शांति से, पेशेवर ढंग से और निर्देशक के दृष्टिकोण से तालमेल रखते हुए बनाया और इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि कंगना एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं."
अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में जस्सी गिल, नीना गुप्ता, बाल कलाकार यज्ञ भसान भी हैं. यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)