ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, 'Galwan says hi' वाले ट्वीट पर मचा था बवाल, जानिए पूरा मामला
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर किए अपने ट्वीट पर मचे बवाल के बाद अब माफी मांग ली है.
Richa Chadha Apologises: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अपने बिंदास और बेबाक अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं लेकिन कई बार में ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. हाल ही उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी, जिससे उन पर सेना का अपमान करने के आरोप लगा है. अब ऋचा ने अपने इस ट्वीट पर माफी मांगी है.
माफी में लिखी ये बात
ऋचा ने पूरे मामले को बढ़ता देख इस मामले को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने अपने इस माफीनामा ट्वीट में लिखा है- इस ट्वीट से मेरा उद्देश्य सेना का अपमान करने का नहीं था. मेरे तीन शब्दों को विवाद में घसीटा गया. अगर किसी को भी बुरा लगा हो तो माफी चाहती हूं कि मेरे नानाजी खुद फौज में थे और लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे. भारत-चीन युद्ध में उनके पैर में गोली लगी थी.
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि मेरे मामाजी भी पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है. अगर सेना में कोई शहीद होता है तो उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है. यहां तक कि अगर कोई सेना में घायल होता है तो भी दर्दनाक होता है. ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, लेफ्टिनेट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अपने एक ट्वीट में लिखा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिए तैयार है. इस पर ऋचा रीट्ववीट कर लिखा था कि 'गलवान हाय कह रहा है'...जिसके बाद एक्ट्रेस खूब ट्रोल हुई. बता दें कि ऋचा के विवादित ट्वीट पर शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे ने एक्ट्रेस पर कार्रवाई की मांग भी की थी.
ये भी पढ़ें: Annu Kapoor से लाखों की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार, बैंक खाते से उड़ाए थे इतने रुपये