ऋचा चड्ढा-अली फजल की प्रोडक्शन डेब्यू 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को मिला सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, अनाउंसमेंट के दौरान इमोशनल हुईं एक्ट्रेस
Girls Will Be Girls: ऋचा चड्ढा की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड पर वे काफी खुश हैं. एक्ट्रेस को फिल्म के अवॉर्ड अनाउंसमेंट के दौरान इमोशनल होता देखा गया.
![ऋचा चड्ढा-अली फजल की प्रोडक्शन डेब्यू 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को मिला सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, अनाउंसमेंट के दौरान इमोशनल हुईं एक्ट्रेस Richa Chadha Ali Fazal debut production film Sundance Film Festival award actress cried at event ऋचा चड्ढा-अली फजल की प्रोडक्शन डेब्यू 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को मिला सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, अनाउंसमेंट के दौरान इमोशनल हुईं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/27/e8ba339c86c6fda17b995b3eeb09b6cf1706354101678646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Girls Will Be Girls: एक्टर और कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को सनडांस फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड मिला है. फिल्म को दो कैटेगरीज में अवॉर्ड मिले हैं. सनडांस फिल्म फेस्टिवल में 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को ऑडियंस अवॉर्ड फॉर वर्ल्ड सिनेमा कैटेगरी के साथ-साथ बेस्ट लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस प्रीति पाणिग्रही को भी सम्मान से नवाजा गया है.
अपनी पहली प्रोडक्शन फिल्म के इस अचीवमेंट को हासिल करने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा काफी खुश हैं. एक्ट्रेस को फिल्म के अवॉर्ड अनाउंसमेंट के दौरान इमोशनल होता देखा गया. ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्टेज पर खड़ी हैं और लगातार अपने आंसू पोंछती दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
'हमेशा से मजबूत कहानियों की चाहत रही है...'
एक संयुक्त बयान देते हुए ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने कहा कि उन्होंने सनडांस में अपने पहले प्रोडक्शन के लिए कभी भी इस तरह के जबरदस्त रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने कहा- 'हमेशा से मजबूत कहानियों की चाहत रही है, लेकिन उन हासिल करना हमेशा हमारे हाथ में नहीं था. यही वजह है कि हमारे नए एक्टर्स को यह वर्ल्ड एपलॉज हासिल करते देखना खुशी की बात है. यह वैल्यू हमें बाउंडेशन्स को आगे बढ़ाने और नई कहानियां बताने के लिए इंस्पायर करती है.'
डायरेक्टर ने ऋचा को बताया 'शेरनी'
'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को शुचि तलाती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को मिली इस अचीवमेंट पर उन्होंने कहा- 'सनडांस में फिल्म की अचीवमेंट एक डेडीकेटेड टीम की कॉलाबोरेटिव कोशिशों का नतीजा है. ऋचा ने एक शेरनी की तरह इस कहानी और फिल्म की हिफाजत की है. यह देखकर खुशी होती है कि हमारी कहानी दर्शकों और क्रिटिक्स को पसंद आ रही है और मुझे उम्मीद है कि यह आने वाले एज एक्सपीरियंस के बारे में अहम मुद्दों को बढ़ावा देगी जो हमें अक्सर स्क्रीन पर देखने को नहीं मिलती है.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)