Richa-Ali Wedding: प्री वेडिंग फंक्शन में हाथ थामे नजर आए ऋचा चड्ढा और अली फजल, देखें लेटेस्ट वीडियो
Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित कपल में से एक ऋचा चड्ढा और अली फजल करीब 10 साल के रिलेशनशिप के बाद फाइनली शादी कर रहे हैं.
![Richa-Ali Wedding: प्री वेडिंग फंक्शन में हाथ थामे नजर आए ऋचा चड्ढा और अली फजल, देखें लेटेस्ट वीडियो richa chadha ali fazal pre wedding functions couple looking so adorable in latest video Richa-Ali Wedding: प्री वेडिंग फंक्शन में हाथ थामे नजर आए ऋचा चड्ढा और अली फजल, देखें लेटेस्ट वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/3009baf29df97fc8bebe6ac126d5a46e1664551999761505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Richa Chadha Ali Fazal Wedding Function: बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले हॉट कपल में से एक ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं. शादी से पहले की रस्मों में कपल काफी रोमांटिक अंदाज में पोज देता नजर आया. करीब 10 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद अली और ऋचा फाइनली हमसफर बनने जा रहे हैं. खबरों की मानें अक्टूबर 2022 के पहले हफ्ते में दोनों शादी कर रहे हैं. ऋचा और अली फैजल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. गुरुवार को ऋचा ने अपनी मेहंदी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. अब ऋचा चड्ढा और अली फैजल का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें कपल एक-दूसरे का हाथ थामे पैपराज़ी को पोज देते नजर आ रहे हैं.
कपल ने मीडिया के सामने दिए पोज
इंस्टाग्राम पर जारी इस वीडियो में ऋचा चड्ढा लाइट गोल्डन शिमर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने मैचिंग जूलरी से इस लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया है. ऋचा एकदम मॉडर्न ब्राइड के अंदाज में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ पोज दे रही हैं. वहीं मिर्जापुर के गुड्डू भैया उर्फ अली फजल लाइट पिंक जरीदार शेरवानी में हैंडसम लग रहे हैं. मीडिया को पोज देते हुए कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे रखा. दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है. ऋचा, वीडियो में ब्लश करती भी नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
सामने आईं ये रोमांटिक फोटोज
इससे पहले कपल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें ऋचा और अली फजल दोनों साथ में पोज़ देते दिखे. फोटो में ऋचा हैवी वर्क वाला पिंक आइवरी लहंगा पहने नजर आ रही थीं. तो वहीं अली फजल इसमें आइवरी कुर्ता पायजामा उस पर बड़ा दुपट्टा लिए दिखे थे.
View this post on Instagram
9 साल से चल रही थी डेटिंग
अली फजल और ऋचा की शादी लंबे समय से टल रही थी. फाइनली दोनों अब हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने जा रहे हैं. कोरोना महामारी के समय साल 2020 में उनकी शादी टल गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो अली और ऋचा की शादी ग्रैंड तरीके से होने वाली है. वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स शामिल होने की अटकलें हैं. कपल के रिलेशनशिप की बात करें तो ऋचा चड्ढा और अली फजल (Ali Fazal Richa Chadha Dating) एक दूसरे को साल 2012 से डेट कर रहे हैं. दोनों की लव स्टोरी फिल्म फुकरे की शूटिंग से शुरू हुई थी. दोनों की रिलेशनशिप को करीब 10 साल हो गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)