Richa Chadha Ali Fazal Wedding Functions: रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) जल्द वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हैं. हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्में हो चुकी हैं. इसका आयोजन रिचा की एक दोस्त के आलीशान लॉन में हुआ था, जहां मेहमानों ने फूलों से जोड़े को आशीर्वाद दिया. रिचा और अली ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ पूरे दिन का जश्न मनाया. इस मौके पर खूब धूम-धड़ाका भी हुआ. अली ने अपने फेवरेट एक्टर संजय दत्त के हिट सॉन्ग ‘खलनायक हूं मैं’ पर जमकर डांस किया.
रिचा और अली ने अपने इस खास दिन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं. पेस्टल पिंक-मल्टीकलर आउटफिट में रिचा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. अली भी बेज कलर की ड्रेस में काफी हैंडसम लग रहे थे.
अली ने संजय दत्त को किया याद
टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फंक्शन के दौरान रिचा ने जहां कजिन्स भाइयों के साथ मिलकर अपने बचपन का फेवरेट गाना गाया. वहीं अली ने ‘खलनायक’ के टाइटल सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर पूरा माहौल ही बना दिया. वह संजय दत्त के बहुत बड़े फैन हैं. ऐसे में अपने खास दिन पर उन्हें याद करने का अली का ये अंदाज सभी को पसंद आया. सभी ने उनका डांस खूब एंजॉय किया.
'अंबरसरिया' पर रिचा संग किया डांस
फंक्शन में शामिल एक मेहमान के मुताबिक, रिचा और अली ने कपल डांस भी किया. उन्होंने ‘अंबरसरिया’ सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. यह फिल्म ‘फुकरे’ का पॉपुलर सॉन्ग है. इस फिल्म के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और फिर शुरू हुई प्रेम कहानी अब शादी के मंजिल तक पहुंचने के बेहद करीब है. कई और बॉलीवुड नंबर्स पर भी दोनों ने डांस कर माहौल को रोमांटिक बना दिया.
फिल्मी कैरेक्टर्स पर थे ड्रिंक्स के नाम
रिचा (Richa Chadha) और अली (Ali Fazal) दोनों ने अपने हाथों में मेहंदी लगवाई. रिचा के हाथों पर एआर (अली-रिचा) के नाम की मेहंगी रची. दोनों के इंट्रेस्टिंग फिल्मी कैरेक्टर्स पर इवेंट में कॉकटेल्स और मॉकटेल्स भी सर्व किए गए. जैसे कि कुछ ड्रिंक्स के नाम थे...गुड्डू भइया की पान गुलाबो मिर्जापुरवाली, नगमा खातून का मोहन मसाला निम्बू-वासेपुर से, बॉबी जासूस का बंटा जलजीरा-तसव्वूर कीजिए वगैरह. ये फंक्शन गुरुवार को संपन्न हुए और फिर शुक्रवार को दिल्ली में किसी और वेन्यू पर शिफ्ट हो गए जहां फिर पार्टी हुई. एक नई अपडेट ये भी है कि अली की दादी शादी के लिए मुंबई जाने से पहले लखनऊ में भी फैमिली के लिए एक डिनर का आयोजन रखेंगी.
यह भी पढ़ें:-