Richa Chadha और Ali Fazal देश के 110 साल पुराने क्लब में देंगे वेडिंग रिसेप्शन, मेंबरशिप पाने में लग जाते हैं सालों
Richa Chadha Ali Fazal Wedding: रिचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं और इसे ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. रिसेप्शन का वेन्यू तो सबसे शानदार है.
![Richa Chadha और Ali Fazal देश के 110 साल पुराने क्लब में देंगे वेडिंग रिसेप्शन, मेंबरशिप पाने में लग जाते हैं सालों Richa Chadha Ali Fazal Wedding Delhi Reception Venue Revealed Richa Chadha और Ali Fazal देश के 110 साल पुराने क्लब में देंगे वेडिंग रिसेप्शन, मेंबरशिप पाने में लग जाते हैं सालों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/787c1b33ad087a404a4bdd0f95353aca1663148581960465_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Richa Chadha Ali Fazal Wedding Reception Venue: रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) लगातार सुर्खियों में हैं. आखिरकार बात ही कुछ ऐसी है. दोनों शादी करने जा रहे हैं. डेट भी नजदीक आती जा रही है. तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. जानकारियां भी सामने आ रही हैं. अब दिल्ली वाले रिसेप्शन के वेन्यू डिटेल्स के बारे में पता चला है, जिसके बारे में जानकर इस बात का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कितना ग्रैंड होने वाला है.
रिचा और अली की शादी के फंक्शन दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर संपन्न होंगे. प्री-वेडिंग फंक्शन की शुरुआत सितंबर के अंत में दिल्ली से हो जाएगी और छह अक्टूबर को मुंबई में दोनों वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे. दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों पर ग्रैंड रिसेप्शन देने की योजना है.
ये रहा वो खास वेडिंग रिसेप्शन वेन्यू
फिलहाल दिल्ली वाले रिसेप्शन की बात करते हैं और बताते हैं कि यह कितना ग्रैंड होने वाला है, क्योंकि प्लेस ही इतना शानदार है तो पार्टी कितनी जानदार होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिचा और अली का दिल्ली वाला रिसेप्शन देश के सबसे पुराने क्लबों में से एक में होगा. ये क्लब 110 साल पुराना आइकॉनिक लैंडनमार्क है. बताया जाता है कि क्लब इतना खास है कि इसकी मेंबरशिप पाने के लिए 37 साल तक इंतजार करना पड़ता है. सोच लीजिए कपल अगर यहां अपना रिसेप्शन दे रहा है तो तैयारियां कितनी भव्य होंगी. बताया जा रहा है कि मेहमानों की लिस्ट भी काफी लंबी है. यह बॉलीवुड की बिग फैट वेडिंग होने वाली है.
जानिए किस दिन होगा कौन सा फंक्शन
रिचा (Richa Chadha) और अली (Ali Fazal) की शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. हर एक छोटी-बड़ी अपटेड जानने को बेकरार हैं. हर फंक्शन की डेट लगभग फिक्स हो गई है. 30 सितंबर से दिल्ली में शुरुआत हो जाएगी. एक अक्टूर को मेहंदी और संगीत की सेरेमनी आयोजित होगी और फिर छह अक्टूबर को मुंबई में शादी होगी. इस बीच दो अक्टूबर को दिल्ली में और सात अक्टूबर को मुंबई में रिसेप्शन देने की योजना है.
यह भी पढ़ें:-
Brahmastra की सफलता के बीच एयरपोर्ट पर कुछ इस अंदाज़ में नजर आए Nagarjuna, लोगों बोले- कूल डूड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)