Richa-Ali Wedding Documentary: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल की मोस्ट अवेटेड वेडिंग डॉक्यूमेंट्री RiAliTY का टीजर रिलीज हो गया है. कपल मे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टीजर शेयर किया है. कपल की वेडिंग डॉक्यूमेंट्री की झलकियां फैंस को काफी पसंद आ रही है. खास बात यह है कि इसके मेकर खुद ऋचा और अली हैं जिन्होंने अपने ही प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन स्टूडियोज के तहत इसे बना रहे हैं. वहीं इसके डायरेक्टर राहुल सिंह दत्ता हैं. 


बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा पिछले साल 4 अक्टूबर को, कोरोना महामारी के दौरान शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने दिल्ली, मुंबई और लखनऊ में अपनी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स सेलिब्रेट किए जिनके तमाम वीडियोज उनकी वेडिंग डॉक्यूमेंट्री RiAliTY में दिखाई देने वाले हैं. फिलहाल RiAliTY का टीजर जारी हो गया है जिसमें उनकी शादी की तैयारियों से लेकर सभी रस्मों की झलकियां दिखाई दे रही हैं.






RiAliTY के टीजर में दिखी BTS मूमेंट्स की झलक
RiAliTY की टीजर की शुरुआत अली फजल के शेर से होती है जिसमें वे कहते हैं, 'ये थोड़ा फिल्मी साउंड करेगा कि एक जमाना हम भी हैं जहां मोहब्बत की जीत हुई है, इसे टाला नहीं जा सकता.' इसके बाद कपल की जयमाला, हल्दी, शादी और रिसेप्शन तमाम फंक्शन्स की छोटी-छोटी क्लिप्स दिखाई गई हैं. टीजर में अली और ऋचा के बिहाइंड द शूट मूमेंट्स की झलक भी दिखाई गई है.


ऐसे शुरू हुई थी ऋचा-अली की लव स्टोरी
बता दें कि ऋचा और अली की लव स्‍टोरी की साल 2012 में फिल्‍म 'फुकरे' के सेट से शुरू हुई थी. पहले दोनों की दोस्‍ती हुई और फिर एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों ने लगभग पांच साल तक अपने रिलेशनशिप को दुनिया की नजर से छुपाकर रखा और फिर 4 अक्टूबर 2022 को फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी कर ली.


ये भी पढ़ें: Mission Raniganj Box office Collection Day 11: मंडे की कमाई में 'मिशन रानीगंज' ने मचाया तहलका! Fukrey 3 को पछाड़ा, Jawan के बराबर हुआ कलेक्शन