Richa Chadha Controversy: ऋचा चड्ढा को गलवान वैली को लेकर दिए अपने बयान को लेकर लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय सेना और गलवान वेली से जुड़े अपने बयान को लेकर जहां पहले ऋचा को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा रहा था, अब इंडस्ट्री से भी उन्हें लगातार विरोध झेलना पड़ रहा है.
हालांकि मामला बिगड़ता देख ऋचा चड्ढा ने अपने इस ट्वीट को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली थी. लेकिन इसके बावजूद भी ये मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है. कल ही की बात है जब अक्षय कुमार ने ट्विटर का सहारा लिया और कहा कि वह ऋचा के ट्वीट को देखकर 'आहत' हैं. उन्होंने ऋचा के अब डिलीट हो चुके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया और निराशा जताई.
अब इसे लेकर ऋचा का विरोध करने वालों में एक्टर के के मेनन का नाम भी शामिल हो गया है. के के ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया और लिखा, “हमारे बहादुर पुरुषों और महिलाओं ने वर्दी में, हमारे देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी! कम से कम हम इतना तो कर ही सकते हैं कि ऐसी वीरता के प्रति अपने हृदय में प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता देखें! #जय हिन्द! वंदे मातरम !!”
ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर अक्षय कुमार की निराशा
2020 में चीनी सैनिकों के साथ गालवान संघर्ष के संदर्भ में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के एक सेना कमांडर के बयान पर प्रतिक्रिया देने के बाद ऋचा को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है. उनके ट्वीट को नेटिज़न्स और कई राजनेताओं द्वारा 'शर्मनाक' कहा गया था. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "गलवान से हाय" कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को लागू करने के लिए तैयार है.
अक्षय ने ट्विटर पर उसी पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा, "यह देखकर दुख होता है. कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं."
ऋचा चड्ढा ने मांगी सार्वजनिक माफी
सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद अभिनेत्री ने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. अपने बयान में ऋचा ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या आहत करने का नहीं था.
ऋचा ने लिखा, ''मेरी यह भावना नहीं थी कि मैं किसी की भावनाओं को आहत करूं. लेकिन मेरे तीन शब्दों ने किसी की भावनाओं को आहत किया हो तो मैं इसके लिए माफी मांगना चाहती हूं. मैं माफी मंगती हूं और ये कहना चाहती हूं कि अंजाने में भी मैं अपने फौजी भाइयों को आहत नहीं करना चाहती थी. मेरे नाना जी खुद फौज का हिस्सा रहे हैं. वो लेफ्टीनेंट कर्नल थे और उन्होंने 1960 में हुए भारत-चीन युद्ध में अपने पैर में गोली खाई थी. मेरे मामा जी भी पैराट्रूपर थे. ये मेरे खून में है.''
उन्होंने आगे लिखा, जब कोई जवान जब देश की रक्षा करते हुए शहीद होता है या घायल होता है तो उसका पूरा परिवार इससे प्रभावित होता है. मैं इसे महसूस कर सकती हूं. मेरे लिए ये एक भावनात्मक मुद्दा है.
यह भी पढ़ें- गलवान से पहले पाकिस्तान के सपोर्ट में बोल चुकी हैं ऋचा चड्ढा! Fukrey 3 का बायकॉट शुरू