Richa Chadha-Ali Fazal: रे देखने के बाद ऋचा चड्ढा ने ब्यॉयफ्रेंड अली फजल के लिए लिखी कविता
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में हैं. दोनों के बीच गहरी दोस्ती है. अली फजल नेटफिलिक्स पर आने वाले शो रे में काम किया है. इसका टीजर देखने के बाद अली पर ऋचा का प्यार इतना ज्यादा आ गया कि उसने अली के लिए कविता लिख डाली.
बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल के बीच रोमांस अक्सर सोशल मीडिया पर जगजाहिर हो जाता है. दोनों के बीच पिछले पांच साल रिलेशनशिप है. दोनों ने कभी इसे छुपाया भी नहीं है. दोनों अब बॉलीवुड के स्थापित कलाकार हो चुके हैं. जल्दी ही दोनों की शादी भी होने वाली है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करते हैं. इस बार ऋचा चड्ढा ने रे Ray देखने के बाद अली फजल के लिए कविता लिख दी. रे की प्रीमियर शुक्रवार को हुई है. इसे देखने के बाद ऋचा ने इंस्टाग्राम पर नेटफिलिक्स का एक छोटा सा क्लिप डाला है. इसमें अली फजल की एक्टिंग है. इसके साथ ही ऋचा ने एक कविता भी लिखी है जो अली को समर्पित है.
">
आप पर मुझे गर्व है
रे चार एपिसोड में बनी सीरीज है. यह सत्यजीत रे द्वारा लिखी कहानी पर आधारित है. प्रत्येक एपिसोड को वर्तमान संदर्भ में बनाया गया है. श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित Forget Me Not में अली फजल स्टार हैं. ऋचा ने इस कविता के माध्यम से अली के सिनेमा में कुछ हालिया लोकप्रिय रूप को रेखांकित किया है. ऋचा कविता के माध्यम से कहना चाहती है- प्रिय आप पर मुझे गर्व है. आप उन्हें रे में देख सकते हैं. चाहे वे गुड्डु बने हैं या अब्दुल, उनकी कला की सीमाएं बहुत ही विस्तृत और सुंदर है. उन्होंने लिखा है, मेरी कविता कच्ची है लेकिन @alifazal9 अपने खेल में बहुत ऊंचाई पर हैं. ऋचा ने अली को प्रतिभाशाली और असाधारण बताया है.
टॉप ट्रेंड में शामिल होने वाला है रे
ऋचा के इस पोस्ट पर सबसे पहले नील नीतिन मुकेश ने कमेंट किया है. उसने लिखा है शानदार दिख रहे हैं. फिल्म में भी ऐसा ही करते रहिए. ढेर सारी शुभकामनाएं. कपल के कई फैंस ने भी इस पोस्ट पर अपने कमेंट्स दिए हैं. एक ने लिखा है कि अली के एक्टिंग का क्या कांसेप्ट है. एक ने लिखा है कि हर तरह के रोल के लिए अली डिजर्व करता है. रे में जिस तरह का रोल है उसका वह हकदार है. मुझे इस तरह की भूमिका में देखकर खुशी हुई. निश्चित रूप से यह सीरीज नेटफिलिक्स पर टॉप ट्रेंड में शामिल होने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Ranbir Kapoor: जब रणबीर कपूर ने न्यूयॉर्क में फायर ब्रिगेड को बुला लिया, मां ने याद किए बचपन के दिन