Citizenship Amendment Bill 2019: राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया. राजनीति में एक पक्ष बिल के समर्थन में है तो वहीं दूसरा पक्ष इसे इतिहास का काला दिन बता रही है. इसी बीच बॉलीवुड से भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इसको लेकर ट्वीट किया है और अपनी नाराजगी जाहिर की है.


वहीं ऋचा चड्ढा ने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा,''धार्मिक कट्टरता की राह पर चलने वाला कोई भी देश फला-फूला नहीं हैं.उदाहरणों को लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मैं एक बंजर, शुष्क, आशाहीन, अशिक्षित लोगों (मूल रूप से कर भुगतान करने वाले) द्वारा बसाई गई जमीन देख रही हूं, तोप का चारा...यही उम्मीद करते हैं कि लोग समझदारी से काम लें.'' बता दें कि ऋचा चड्ढा का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.





एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने के ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्ट किया और उनपर निशाना साधा जिसका उन्होंने जोड़दार जवाब भी दिया. एक ट्वीट के रिप्लाई में उन्होंने लिखा, ''मैं minority नहीं हूं, इंसान हूं... ठीक वैसे जैसे आप एक छिला हुआ उबला आलू हैं, इंसान नहीं. और आलू की कोई feelings नहीं होती... वो बस उबलता रहता है. goodbye आलू.''


बुधवार को लोकसभा के बाद नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है. बिल के पक्ष में 125 सासंदों ने मतदान किया तो वहीं 105 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट दिया.