संजय लीला भंसाली ने Heeramandi में असली गहनों का किया इस्तेमाल, ऋचा चड्ढा का खुलासा
Heeramandi: संजया लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' का फैंस बेसब्री से इंतजार रहे हैं. इसी बीच ऋचा चड्ढा ने सीरीज को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है.
![संजय लीला भंसाली ने Heeramandi में असली गहनों का किया इस्तेमाल, ऋचा चड्ढा का खुलासा Richa Chadha reveals Sanjay leela bhansali used real jewellery vintage fabrics for Heeramandi संजय लीला भंसाली ने Heeramandi में असली गहनों का किया इस्तेमाल, ऋचा चड्ढा का खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/ea5b0dc58f9841623556b820588078a31711819629425851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Heeramandi: संजया लीला भंसाली इन दिनों अपनी मच अवेटेड पीरियड ड्रामा 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज के साथ वे ओटीटी पर अपना डेब्य करने जा रहे हैं. जबसे इसकी घोषणा हुई है, फैंस भंसली की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि भंसाली की इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल नजर आने वाली हैं.
'हीरामंडी' में असली गहनों का किया इस्तेमाल
वहीं अब ऋचा चड्ढा ने सीरीज को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि भंसाली ने सीरीज में वास्तविकता की झलक पेश करने के लिए वेशभूषा पर काफी गहराई से काम किया है. उन्होंने असली पुराने आभूषणों और कपड़ों का इस्तेमाल किया.
ऋचा चड्ढा का खुलासा
सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (सीआईएफएफ) के दौरान पर ऋचा ने 'हीरामंडी' से जुड़ी कई सारी बातों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने जो आभूषण पहने हैं वे सभी असली हैं. भले ही यह तीन-चार किलोग्राम के आभूषण हों, यह सभी असली, सभी पुराने आभूषण हैं. इसमें कॉस्ट्यूम के तौर पर पुराने कपड़ों का उपयोग किया गया है.'
एक्ट्रेस ने सीखी उर्दू
बता दें कि सीरीज में ऋचा 'लज्जो' की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा "रोल में खुद को फिट करने के लिए मुझे उर्दू की कई सारी क्लासेज लेनी पड़ी. इसलिए मुझे उसमें निखार लाना था. जब मैं बच्ची थीं तो मैंने एक दशक तक कथक सीखा था.'
37 वर्षीय एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैंने अपने किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन किया. 1930, 1940 और 1950 के दशक में महिलाएं कैसे बात करती थीं, मैंने उस तरीकों को अपनी बोलचाल में लाने की कोशिश की. उस बातचीत में एक अलग लय थी.' बता दें कि 'हीरामंडी' 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
पाकिस्तान की कहानी पर बनी है सीरीज
संजय लीला भंसाली एक बार फिर से तवायकों की कहानी पेश करने जा रहे हैं. लेकिन इस बाक भारत नही बल्कि पाकिस्तान की कहानी दिखाई जाएगी. पाकिस्तान के लाहौर में एक रेडलाइट एलाके का नाम हीरामंडी है. ये लाहौर की तवायफों पर आधारित इस तरह की पहली एपिक वेब सीरीज होने वाली है.
बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने सीरीज से सभी हसीनाओं का फर्स्ट लुक जारी किया था. सभी एक्ट्रेसेस को ट्रेडिशनल अटायर में दिखाई दीं. वहीं सीरीज का पहला सॉन्ग 'सकल बन' रिलीज हो गया है, जिसमें सभी एक्ट्रेसेस क्लासिकल डांस की करती हुई दिखीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Aadujeevitham Box Office Day 3: 'आदुजीवितम' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, जानें फिल्म की तीसरे दिन की कमाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)