Prophet Muhammad Controversy: नूपुर शर्मा की माफी पर ऋचा चड्ढा का तंज, कहा- 'जब जब जान बचानी थी, माफी ही काम..'
Prophet Muhammad Controversy: बीजेपी (BJP) नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणी मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है.

Prophet Muhammad Controversy: बीजेपी (BJP) नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर की गई विवादित टिप्पणी मामला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है. अब इस मामले को लेकर दो बॉलीवुड हसीनाएं आमने सामने हैं. इस मामले को लेकर विवाद बढ़ता देख नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी और पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया. अब इसे लेकर ऋचा चड्ढा ने नुपुर शर्मा पर तंज कसते हुए रिएक्ट किया है. वहीं, कंगना रनौत उनका बचाव करती दिखीं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माफी मांगना सबसे आसान तरीका है खुद को बचाने का. उन्होंने ट्वीट किया, ''बयान वापस लेना माफी नहीं, अगर दबाव में बयान दिया जाए तो क्या यह माफी भी है? मौसी एन समौसी को रिपीट एन डिफेंड रबिश + गैसलाइट हमेशा क्यों किया जाता है. तो इतिहास है साक्षी जब जब जान बचानी थी, माफी ही काम आनी थी. रिस्पेक्ट यॉर हीरोज ओके?''
#ThinkingAloud Withdrawal of statement is nut apolozee. Is it even apolozee if extract under pressur ? Why Mausi n samausi is repeat n defend rubbish + gaslight alwayz. Tho itihaas is sakshi that,
— RichaChadha (@RichaChadha) June 6, 2022
Jab jab jaan bachani thi, maafi hi kaam aani thi ! Respct ur heroz ok?#SorryBabu pic.twitter.com/eArEPy8CQQ
कंगना ने किया नूपुर का बचाव
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में, कंगना रनौत ने शर्मा के खिलाफ मौत की धमकी की भी निंदा की. साथ ही लोगों से कानूनी रास्ता अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, "नूपुर अपनी राय के लिए आजाद हैं, मैं उन पर लक्षित सभी प्रकार की धमकियों को देखती हूं, जब हिंदू देवताओं का अपमान किया जाता है, जो लगभग हर दिन हम अदालत जाते हैं, कृपया ऐसा करें कि खुद को डॉन समझने की कोई जरूरत नहीं है.''
मुंबई में हुआ मामला दर्ज
मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने सोमवार को कहा था कि वे भी शर्मा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनके बयान दर्ज करने के लिए उन्हें समन भेजेंगे. मुंबई पुलिस ने टेलीविजन समाचार चैनल पर बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियां करने के मामले में शर्मा के खिलाफ 28 मई को मामला दर्ज किया था.
पुलिस ने बताया था कि शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 295ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक आस्थाओं का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम करके आहत करना), 153 ए (समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 505 (दो) (सार्वजनिक उपद्रव को भड़काने वाले बयान) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें
Anushka Sharma: सामंथा रुथ प्रभु ने शेयर की बिकीनी में तस्वीर, अनुष्का शर्मा ने कुछ यूं किया रिएक्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

