ऋचा चड्ढा ने शाहरुख खान से किया प्यार का इजहार, बॉयफ्रेंड अली फजल बोले- 'जरा घर आइए'
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने शाहरुख खान से अपने प्यार का इजहार किया है. ऋचा के इस ट्वीट पर उनके बॉयफ्रेंड अली फजल की भी प्रतिक्रिया आई है. हालांकि बाद में ऋचा ने कहा कि वह अली से प्यार करती हैं.
![ऋचा चड्ढा ने शाहरुख खान से किया प्यार का इजहार, बॉयफ्रेंड अली फजल बोले- 'जरा घर आइए' Richa Chadha Shah Rukh Khan Ali Fazal tweet on love during AMA session ऋचा चड्ढा ने शाहरुख खान से किया प्यार का इजहार, बॉयफ्रेंड अली फजल बोले- 'जरा घर आइए'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/22133249/Richa-Chaddha-Ali-Fazal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान एक्टिंग के साथ अपने बेबाक अंदाज और फैन्स से मुखातिब होने के लिए जाने जाते हैं. किंग खान ने बुधवार को फैन्स के साथ ट्विटर पर AMA (#AskMeAnything) सेशन किया था. इसी दौरान एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी शाहरुख को अपनी फीलिंग्स बोल दीं.
ऋचा ने ट्विटर पर लिखा, 'आपकी वो वीडियो देखी जिसमें आप और आपकी वाइफ होली पर डांस कर रहे थे. मैंने सोचा कि हम दोस्त बना सकते हैं. हमें कॉलेज में साथ होना चाहिए था. बस प्यार का इजहार कर रही हूं. #AskSRK.'
जबकि, इस बात से ऋचा के बॉयफ्रेंड अली फजल इंप्रेस नहीं दिखे. ऋचा को इस बात का जवाब देते हुए अली ने लिखा, 'बस भी कीजिए. जरा घर आइए. आज खाना मैंने बनाया है.'
Ahem! Bas bhi kijiye. zara ghar aayiye.. heh, aaj khana maine banaaya hai. ( your fayVrit) pic.twitter.com/Kp5goJHdIH
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) March 31, 2021
ऋचा ने अली को ये सुनिश्चित किया कि अली ही वह शख्स हैं जिनके पास उनका दिल है. ऋचा ने मेरिलिन मोनरो के गाने का GIF शेयर किया, 'Remember you're my baby.'
ऋचा और अली के फैन्स ने भी इस पर खूब मजे लिए. एक यूजर ने अली को लिखा, 'आपकी आंखों के नीचे ये सब क्या हो रहा है.' ऋचा और अली ने फुकरे में साथ काम किया था. एक इंटरव्यू में ऋचा ने कहा था कि अली उनसे काम से संबंधित ज्यादा चीजें नहीं पूछता है. इसके अलावा दोनों सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
सुनील ग्रोवर ने दो दिन बाद दी होली की बधाई, ट्विटराती ने पूछा- भांग पी है क्या?
क्या गंगूबाई काठियावाड़ी न मिलने की वजह से संजय लीला भंसाली से नाराज हैं दीपिका? जानें क्या है Buzz
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)