Richa chadha ने अतरंगी स्टाइल में Ali Fazal को वैलेंटाइन डे किया विश, कहा- 'भला है बुरा है जैसा भी है मेरा पति मेरा देवता है'
Valentines Day 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने वैलेंटाइंस डे पर पति अली फजल को फनी अंदाज में विश किया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे कह रही हैं मेरा पति मेरा देवता है.
Richa Chadha Wish Valentines To Ali Fazal: पूरी दुनिया पर आज वैलेंटाइन्स डे का फीवर चढ़ा हुआ है. हर कोई अपने समवन स्पेशल को खास अंदाज में मोहब्बत का पैगाम दे रहा है या इजहार-ए मोहब्बत कर रहा है. इन सबके बीच बॉलीवुड के भी कई कपल्स शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी पति अली फजल के साथ फर्स्ट वैलेंटाइन डे मना रही हैं. बता दें कि ऋचा ने एक फनी वीडियो शेयर कर अली फजल को वैलेंटाइन विश किया है.
ऋचा चड्ढा ने फनी अंदाज में अली फजल को विश किया वैलेंटाइन
ऋचा चड्ढा ने अपने लविंग हबी अली फजल को वैलेंटाइन विश करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में ऋचा चड्ढा फिल्म नसीब अपना अपना में राधिका सारथकुमार के लुक में नजर आ रही है. ऋचा ने साड़ी पहनी हुई है और एकदम देहाती लुक लिया हुआ है. साथ वे गाना गा रही हैं भला है बुरा है जैसा भी है मेरा पति मेरा देवता है.
View this post on Instagram
अली फजल वीडियो को देख खूब हंसे
अली फजल ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है और वे खूब हंसे हैं. उन्हें कमेंट बॉक्स में लिखा है- हाहाहाहाहा. एक्टर विजय वर्मा ने भी ऋचा चड्ढा के वीडियो पर रिएक्ट किया है. वहीं फैंस भी इस वीडियो को काफी एंजॉय कर रहे हैं.
फुकरे के सेट पर हुई थी ऋचा चड्ढा का मुलाकात
बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली की लव स्टोरी की शुरुआत 2012 में फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी. हालांकि ये पहली नजर का प्यार नहीं था. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई. मुलाकातें बढ़ीं और फिर ये जोड़ी एक दूसरे को दिल दे बैठी. अली फजल और ऋचा चड्ढा ने 4 अक्टूबर 2022 को शादी की थी. हालांकि, इस बीच कपल ने खुद इस बात को भी कंफर्म किया था कि दोनों करीब 2.5 साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर शादी के बंधन में बंध गए थे. ये सेलेब्स कपल अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.