फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को आठ साल हो गए हैं. एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट किया और अली फजल के साथ अपनी अनिश्चितकालीन स्थगित शादी का भी जिक्र किया है. उन्होंने फिल्म से एक मीम शेयर किया, जिसमें बताया गया कि शादियों में केवल 50 मेहमानों को कैसे अनुमति दी जाती है.
इस मीम में ऋचा अपने नगमा खातून वाले किरदार में है और निकाह के दौरान चुपचाप बैठी हुई हैं. काजी उनसे बार-बार पूछता है कि क्या वह सरदार खान (मनोज बाजपेयी) के साथ शादी करना कबूल करती हैं? मीम में काजी पूछता है, 'आपको यह निकाह कबूल है.' दुल्हन के रूप में बैठी ऋचा एक शब्द नहीं बोलती, बस झपकाती हैं. इस मीम के ऊपर ' कोविड के दौरान शादी में सिर्फ 50 मेहमान को आने की अनुमति है' लिखा है.
यहां देखिए ऋचा चड्ढा का मीम-
ऋचा ने इस मीम को शेयर करते हुए लिखा,'गैंग्स ऑफ वासेपुर के आठ साल पूरे हुए, 2020 ने मेरी शादी को स्थगित होना दिखाया. सही है, इसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी, मनहूस साल! फिल्म से आपके लिए नगमा का स्वैग जिसने मेरे लिए शुरुआत की! एन्जॉय.' फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में मनोज वाजपेयी, ऋचा चड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी सहित कई बेहतरीन स्टार्स थे. फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी.
बता दें कि अली फजल और ऋचा चड्ढा अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के फैलने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया. अब अली फजल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी शादी को पुरी दुनिया के साथ सेलिब्रेट करेंगे, जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा. ऐसा कहा जा रहा था कि इस विवाह में शामिल होने के लिए अमेरिका और यूरोप से लोग आने वाले थे.
सुशांत के Video शेयर किए जाने पर भड़कीं दीपिका, कहा- बिना इजाजत के नहीं कर सकते इस्तेमाल