Richa Chadha Work Experience In Toxic Environment: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'फुकरे 3' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है. 'फुकरे 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 87.79 करोड़ रुपए कमा लिए हैं और अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है.
'फुकरे 3' की सक्सेस के बीच ऋचा चड्ढा ने अपने वर्क एक्सपीरियंस को लेकर बात की. न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने टॉक्सिक माहौल में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. ऋचा ने रिवील किया कि अब तक के करियर में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिसे लेकर उन्हें आज पछतावा होता है क्योंकि वे बेहद बेकार फिल्में थीं. हालांकि एक्ट्रेस ने इन फिल्मों का नाम जाहिर नहीं किया.
अपनी पुरानी फिल्मों पर पछता रही हैं ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने कहा, 'मैं शुरू से ही फिल्मों को लेकर काफी सिलेक्टिव रही हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने गलतियां नहीं की हैं. मेरी फिल्मोग्राफी में कुछ ऐसी फिल्में हैं जिन्हें देखकर मैं घबरा जाती हूं और मुझे अफसोस होता है. मुझे अक्सर हैरानी होती है कि आखिर मैं उन फिल्मों के लिए राजी कैसे हो गई. 'फुकरे 3' एक्ट्रेस ने आगे कहा, हालांकि जब आपको कोई स्क्रिप्ट मिलती है,तो आप हमेशा यह अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि यह खराब तरीके से डायरेक्ट होगी या नहीं.'
'वे फिल्में वाकई बहुत खराब थीं'
एक्ट्रेस ने बताया, 'मेरी फिल्मोग्राफी में मुझे ऐसी पांच या छह फिल्में मिली हैं। उन सबका नाम बताने की जरूरत नहीं है. अगर मैं ऐसा करूंगी तो डायरेक्टर्स परेशान हो जाएंगे और मुझे मैसेज करने लगेंगे. लेकिन सच यह है कि वे फिल्में वाकई बहुत खराब थीं.' ऋचा चड्ढा ने आगे कहा- 'जब आप पूरी तरह से डेडीकेटेड होते हैं, तो आपको यकीन होता है कि आप किसी बड़ी चीज पर काम कर रहे हैं और यह सबसे अच्छा ऑप्शन है.लेकिन ऐसे फैसले हुए हैं जिनका मुझे अफसोस है.'
'जहरीले माहौल' में किया काम
'फुकरे 3' एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अब जब वो प्रोडक्शन में भी शामिल हो गई हैं तो उनका टारगेट अपने पछतावे को कम करना है. उन्होंने कहा कि वे सीख चुकी हैं कि अगर आप एक 'जहरीले माहौल' में हैं या किसी खराब फिल्म पर काम कर रहे हैं जो अच्छी नहीं चल रही है, तो आपको खुद को इससे अलग करना चाहिए और अब वे इसी मेंटल स्टेट में हैं.