साउथ की एडल्ट स्टार की बायोपिक है ऋचा चड्ढा की Shakeela, अनसुने और अनकहे राज़ से उठाएगी पर्दा
ये फिल्म इस साल के मार्च में ही रिलीज़ हो जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते पहले सिनेमाघर बंद हुए और फिर लॉकडाउन लग जाने के चलते इसकी रिलीज़ आगे खिसका दी गई. अब जाकर इस फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है.
इस शुक्रवार यानि कि इस क्रिसमस पर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की शकीला रिलीज़ हो रही है. जो साउथ सिनेमा की एडल्ट स्टार शकीला (Shakeela) के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में ऋचा टाइटल रोल प्ले कर रही हैं. वही कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शकीला के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातों के बारे में दिखाया व बताया जाएगा जो इससे पहले किसी ने नहीं सुनी है.
इसी साल मार्च में रिलीज़ होनी थी फिल्म
ये फिल्म इस साल के मार्च में ही रिलीज़ हो जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के चलते पहले सिनेमाघर बंद हुए और फिर लॉकडाउन लग जाने के चलते इसकी रिलीज़ आगे खिसका दी गई. अब जाकर इस फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है. ये फिल्म एक साथ 4-5 लैग्वेज में रिलीज़ होने जा रही है.
View this post on Instagram
विद्या बालन से हो रही है तुलना
वहीं शकीला के स्टोरी प्लॉट के बारे में जानने के बाद अब इस फिल्म की तुलना विद्या बालन की डर्टी पिक्चर से हो रही है. डर्टी पिक्चर में भी साउथ की स्टार सिल्क स्मिता की ही कहानी थी और अब शकीला लेकर ऋचा चड्ढा आ रही हैं. ऐसे में इनकी तुलना होना लाजिमी है. और ऐसा ही हो भी रहा है. वहीं अगर आप नहीं जानते कि शकीला कौन थीं तो आपको बता दें कि शकीला एक अभिनेत्री होने के साथ साथ मॉडल भी थीं. जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काम किया. साल 1995 में जब वो केवल 18 साल की थीं तो उन्होंने प्लेगर्ल में सपोर्टिंग रोल किया था. अपने छोटे से करियर में उन्होंने 250 फिल्मों में काम किया. अब ये रोल पर्दे पर ऋचा चड्ढा प्ले करेंगी.
अली फज़ल और ऋचा चड्ढा अगले साल करेंगे शादी
ये तो थी ऋचा की प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी खबर लेकिन बात करें उनके पर्सनल लाइफ की तो अली फज़ल और ऋचा चड्ढा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लॉकडाऊन से पहले दोनों की शादी करने की भी खबरें थीं लेकिन महामारी के चलते उन्होने शादी का फैसला टाल दिया. वहीं हाल ही में खबर आई है कि हालात सुधरने के बाद ही दोनों शादी करेंगे. अली फज़ल हाल ही में मिर्जापुर 2 में नज़र आए थे.
ये भी पढ़ें ः शादी के सवाल पर बोलीं ऋचा चड्ढा- जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं, जानिए आखिर क्यों