Richa Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) अक्सर बहुत बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती नजर आती हैं. लेकिन हाल ही में किया गया उनका एक ट्वीट एक्ट्रेस की परेशानी की वजह बन गया है. दरअसल एक्ट्रेस ने उत्तरी सेना के कमांडर उपेंद्र द्विवेदी के ट्वीट पर जो रिएक्ट किया है उसके बाद से उनकी खूब निंदा हो रही है. इसको लेकर देशभर में उनका विरोध हो रहा है. हालांकि एक्ट्रेस इसपर माफीनामा भी दे चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके इस बयान को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. अब वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉए फेडरेशन (FWICE) ने एक्ट्रेस के इस ट्वीट को गैरजिम्मेदाराना बताया है.
FWICE ने की कार्रवाई की मांग
FWICE ने ऋचा के इस ट्वीट की कड़ी निंदा की है और महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से अपील की है कि, फुकरे एक्ट्रेस के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए. FWICE ने ऋचा से उनके इस एक्ट के लिए माफी मांगने की अपील की है साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से भी अनुरोध किया है कि वो भी ऋचा के इस बयान का पूरी गर्मजोशी के साथ विरोध करें. वैसे एक्टर अक्षय कुमार ने ऋचा का ये ट्वीट शेयर करते हुए रिएक्ट किया है और कहा है कि उन्हें इस बात से बहुत दुख पहुंचा है.
क्या है मामला ?
मामले की बात करें तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के POK के संदर्भ में दिए गए बयान का समर्थन करते हुए उत्तरी सेना के कमांडर उपेंद्र द्विवेदी ने ट्वीट किया था और लिखा था कि वो पीओके पर कब्जा करने के लिए तैयार हैं. भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है और अगर सीज फायर का उलंघन किया गया तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
इसी बयान को ट्वीट करते हुए ऋचा चड्ढा ने साल 2020 में गलवान घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई भिड़ंत को याद दिलाते हुए लिखा- 'Galwan says Hi.' ऋचा के इस ट्वीट को काफी असंवेदनशील माना जा रहा है और हर तरफ इसकी निंदा की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
Richa Chadha के सपोर्ट में उतरे प्रकाश राज, 'हम आपके साथ हैं...जानते हैं आपका मतलब क्या था'