Richa Chadha on GST: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं. हाल ही में जीएसटी काउंसिल द्वारा लागू किए गए नए जीएसटी और मौजूदा जीएसटी दरों को बढ़ाकर लागू करने को लेकर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ऋचा ने हाल एक ट्वीट करते हुए सरकार पर तीखा निशाना साधा है. अपने इन्हीं रिएक्शनों के चलते ऋचा हमेशा ही ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं. और इस बार का मामला भी कुछ अलग नहीं है. ऋचा को अपने इस ट्वीट के चलते लोगों की तीखी प्रतिक्रिया का सामना भी करना पडा. 


ऋचा ने ऐसे साधा सरकार पर निशाना


ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट को कोट करते हुए कमेंट करते हुए लिखा, ''महंगाई के मुद्दे पर मुंह में दही मत जमाना प्लीज यारों, दही पर टैक्स है.'' एक यूजर ने ट्वीट कर कहा था कि 75 साल में पहली बार नॉन ब्रांडेड अनाज पर टैक्स वसूलेगी सरकार. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए ऋचा ने ट्वीट किया था. 






ऋचा चड्ढा के ट्वीट पर भी कई रिएक्शन सामने आए, उनके ट्वीट को कोट करते हुए एक यूजर ने लिखा, अभी भी भक्त इस पर चुप हैं क्यों? क्योंकि गाय का गोबर अभी भी फ्री है. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया देश निर्माताओं ने कभी नहीं सोचा होगा कि नागरिकों को अपनी आधी कमाई टैक्स में देनी हेगी.


ये चीजें हो गई हैं महंगी


जीएसटी की दरों में संशोधन हो गया है, जिसके बाद कई सामान के रेट्स में इजाफा हो गया है. पैकेटबंद और लेबल वाले खाद्य पदार्थ आटा, दालें और अनाज सोमवार से GST के दायरे में आ गए हैं. पैकेट बंद और लेबल वाले प्रोडक्ट्स पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी लगाया जाएगा. वहीं, पहले इस पर सिर्फ 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता था. इसके अलावा नारियल पानी पर 12 फीसदी और फुटवेयर के कच्चे माल पर भी 12 फीसदी GST की नई दरें लागू होगी. मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगा. आपको बता दें अब तक इन वस्तुओं को जीएसटी से छूट मिली हुई थी.


 यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने अपने नाम की एक और उपलब्धि, IFFM 2022 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया से आया बुलावा