Richa Chadha Galwan Controversy: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों विवादों में घिरी हुईं हैं. गलवान (Galwan) मामले पर विवादित ट्वीट करने की वजह से ऋचा चड्ढा का नाम इन दिनों सुर्खियों में घिरा हुआ है. हालांकि इस मामले पर कमेंट करने के लिए ऋचा माफी भी मांग चुकी हैं. इस बीच ऋचा चड्ढा का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ऋचा चड्ढा पाकिस्तान के सपोर्ट में बाते करती दिख रही हैं. 


पाकिस्तान के बारे में ऋचा चड्ढा ने कही थी ये बात 


फिल्म सेक्शन 375 के प्रमोशन के दौरान एक बार एक रिपोर्टर ने ऋचा चड्ढा से सवाल पूछा था कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान हमारी फिल्मों को बैन कर रहा है और हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार वहां जाकर परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इस पर ऋचा चड्ढा ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था कि- इस मामले पर मेरा नजरिया सबसे अलग है. मेरा मानना है कि आर्टिस्ट वो हैं जो अमन और शांति के बारे में बाते करते हैं.


मेरे हिसाब से आर्टिस्ट को इसलिए बैन किया जाता है कि कहीं वो दोस्ती न करवा दे. इसके अलावा ऋचा चड्ढा ने ये भी कहा था कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बैन करने से अगर कोई अटैक नहीं होगा तो शौक से करें बैन, लेकिन इसकी गारंटी कौन देगा. ऋचा चड्ढा के इस पुराने वीडियो को लेकर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है.   






ऋचा चड्ढा हो रही हैं ट्रोल


सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा के बयान के उनकी फिल्म फुकरे 3 को बॉयकॉट किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि- ऋचा चड्ढा आपको भारतीय सेना की कदर करनी चाहिए. एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि- गलवान के बहादुरों पर टिप्पणी करके आप बहुत पछताओगी, आपकी फिल्म फुकरे 3 अगले महीने रिलीज हो रही है , देखो क्या हश्र होता है उसका. इस तरह से तमाम लोग ऋचा चड्ढा की खिंचाई कर रहे हैं. एक्टर अक्षय कुमार ने भी ऋचा चड्ढा के बयान की निंदा की है.






















गलवान मामले पर क्या था ऋचा चड्ढा का ट्वीट


गलवान (Galwan) मामले पर ट्वीट करने के बाद ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने उसे बढ़ते विवाद को देखते हुए डिलीट कर दिया. दरअसल ऋचा चड्ढा ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के उस बयान को रीट्वीट किया था, जिसमें उपेंद्र ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर दोबारा नियंत्रण करने के लिए तैयार है और हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इस पर ऋचा चड्ढा ने गलवान नमस्ते लिखा था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋचा चड्ढा को शहीद भारतीय सैनिकों की शहादत का मजाक उड़ाने के आरोपी बताया जाने लगा.




यह भी पढ़े- Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार... फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन