देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना की मार महाराष्ट्र में पड़ रही है. यहां संक्रमितों की संख्या 2 लाख पार जा चुकी है. वहीं मुंबई में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अभिनेता रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और फिल्म निर्देशक करण जौहर के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही थी. जिसे लेकर रिद्धिमा कपूर ने सोशल मीडिया पर सफाई दी है.


रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए इस खबर को मात्र एक अफवाह बताया है. उनका कहना है कि लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए इस तरह की खबरें फैलाई जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने हिदायत भी दै कि इस तरह की खबरें फैलाने से पहले खबर की सच्चाई का पता लगा लेना चाहिए.






रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अफवाह फैला रहे अकाउंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसके साथ हि उन्होंने लिखा 'ध्यान खींच रहे हों? कम से कम इसकी सत्यता की जांच कर लेते. हम पूरी तरह से स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं. अफवाहें फैलाना बंद करो.'


बता दें कि हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खबर फैलने लगी कि अभिनेता रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू कपूर और फिल्म निर्देशक करण जौहर कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं इसके साथ यह भी बताया जा रहा था कि रिद्धिमा कपूर ने इस पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा भी मौजूद थे.


इसे भी देखेंः
Covid-19 से संक्रमित हुए अमिताभ बच्चन के लिए क्यों बड़ा खतरा बन सकता है ये वायरस? जानें यहां


अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है राजनीतिक जगत, इन नेताओं ने किया ट्वीट