Viral Photo: रिद्धिमा ने शेयर की कपूर खानदान की अनदेखी फोटो, बताया- क्लासिक
रिद्धिमा कपूर साहनी पिता ऋषि कपूर के जाने के बाद से काफी दुखी हैं. वह आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर इमोशनल मैसेज लिखती हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपूर खानदान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है.
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल इस तस्वीर में पूरा कपूर खानदान है. यह तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. इस तस्वीर में राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, नीतू कपूर, ऋषि कपूर और रणधीर कपूर सहित उनके बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य हैं. रिद्धिमा ने इसे एक क्लासिक तस्वीर बताया है.
रिद्धिमा कपूर साहनी शादी के बाद से ही दिल्ली में रह रही हैं. वह अपने पिता के निधन के बात से उनकी एक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद कर रही हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में ऋषि कपूर भी हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने 'क्लासिक' लिखा. इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी यूज किया है. ये तस्वीर सामने आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. पहली बार कपूर खानदान की इस तरह की तस्वीर सामने आई है.
यहां देखिए कपूर खानदान की तस्वीर-
आपको बता दें कि ऋषि कपूर वह कैंसर पिछले डेढ़ साल से पीड़ित थे और न्यूयॉर्क से ईलाज करवा कर हाल ही में वापिस आए थे. दिग्गज अभिनेता का 30 अप्रैल को मुंबई में निधन हुआ था. लॉकडाउन के चलते रिद्धिमा अपने पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई थी और न ही उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो पाई. परमिशन मिलने के बाद वह दिल्ली से मुंबई कार से गई.
हमेशा याद आएंगे
इसके बाद रिद्धिमा ने अपने पिता के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'पापा आई लव यू, मैं हमेशा आपसे प्यार करती रहूंगी. मेरे सबसे मजबूत योद्धा. आपकी आत्मा को शांति मिले, मैं हर दिन आपके फेसटाइम कॉल को याद करूंगी.'