रिद्धिमा कपूर ने नहीं उठाई थी ऋषि कपूर की आखिरी कॉल, बोलीं- 'आज भी पछतावा है लेकिन...'
Riddhima Sahni: रिद्धिमा ने अब खुलासा किया है कि अस्पताल में एडमिट होने से दो दिन पहले ऋषि ने उन्हें फोन करने की कोशिश की थी लेकिन वह उनकी की कॉल मिस कर गईं. उन्हें इस बात का आज भी अफसोस है.
![रिद्धिमा कपूर ने नहीं उठाई थी ऋषि कपूर की आखिरी कॉल, बोलीं- 'आज भी पछतावा है लेकिन...' riddhima sahni missed receiving call rishi kapoor Says I wish I had taken that रिद्धिमा कपूर ने नहीं उठाई थी ऋषि कपूर की आखिरी कॉल, बोलीं- 'आज भी पछतावा है लेकिन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/25/31317ec38418c5c8e6a803293c0a8c871714054559066618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Riddhima Sahni News: रिद्धिमा कपूर दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की बेटी हैं. उन्होंने एंटरप्रेन्योर भरत साहनी से शादी की है. इनकी समारा नाम की एक बेटी भी है. हाल ही में रिद्धिमा कपूर साहनी ने एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए अपने पतिा और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की मौत के बारे में खुलासा किया है.
ऋषि कपूर से जुड़ी इस बात का रिद्धिमा को आज भी है अफसोस
बता दें कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान ऋषि कपूर का निधन हो गया था. उस समय रिद्धिमा नई दिल्ली में थीं. स्पेशल परमिशन मिलने के बाद वह मुंबई गईं. रिद्धिमा अंतिम संस्कार के बाद ही पहुंचीं थीं. रिद्धिमा ने अब खुलासा किया है कि अस्पताल में एडमिट होने से दो दिन पहले ऋषि ने उन्हें फोन करने की कोशिश की थी लेकिन वह उनकी की कॉल मिस कर गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें उस टाइम की कॉल ना उठा पाने का आज भी अफसोस है.
View this post on Instagram
रिद्धिमा कपूर ने आगे कहा- 'ऐसा होने से दो दिन पहले पापा ने मुझे फोन करने की कोशिश की. पापा ने मुझे एक मिस्ड कॉल दी, वह अभी भी मेरे फोन में सेव है. उस समय मैंने उस मिस्ड कॉल का स्क्रीनशॉट ले लिया था. वह कॉल मेरे पास आखिरी मिस्ड कॉल थी और मैंने सोचा काश मैंने वह कॉल ले ली होती. उसके बाद, जब पापा जवाब या बात नहीं कर सके क्योंकि वह अस्पताल में थे. मैंने उसके बाद उन्हें फोन किया लेकिन वह बात नहीं कर सके.'
बता दें कि ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके परिवार को बुरी तरह ट्रोल किया गया था. ट्रोलिंग पर बात करते हुए रिद्धिमा ने कहा कि, 'ये उनकी लाइफ का सबसे बुरा दौर था और उन्होंने कहा कि लोगों को नहीं पता कि वे किस दौर से गुजरे हैं.'
यह भी पढ़ें: 'भाग्य लक्ष्मी' फेम एक्ट्रेस मायरा मिश्रा ने की सगाई, होने वाले दूल्हे ने रोमांटिक अंदाज में पहनाई रिंग, फोटोज वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)