Ridhi Dogra On Jawan: रिद्धि डोगरा ने टीवी पर कईं शानदार सीरियल कर अपनी खास पहचान बनाई. वहीं टेलीविजन में एक शानदार करियर के बाद, रिद्धि डोगरा हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टारों के साथ बड़ी फिल्मों में काम करके धूम मचा दी है. रिद्धी सबसे पहले शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने शाहरुख की एडॉप्टिव मां का रोल प्ले किया था. इसके बाद रिद्धि ‘टाइगर 3’ में इमरान हाशमी की पत्नी की भूमिका में नडर आईं. वहीं रिद्धि हाल ही में डंकी देखने गई थीं तो उन्होंने इस दौरान का एक मजेदार किस्सा शेयर किया.
रिद्धि को लोगों ने बोलो ‘जवान की मम्मी’
रिद्धि ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि इंटरवल के दौरान फैंस उनके पास आए और उनसे 'जवान की मम्मी' के रूप में मिले, एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “डंकी देख रही हूं और यह इंटरवल है और लोग रुक रहे हैं और मुझे जवान की मम्मी बोल रहे हैं! हां हां मुझे अपने बेटे और उसकी नई फिल्म पर गर्व है.”
'जवान' में रिद्धि ने प्ले किया है शाहरुख खान की दूसरी मां का रोल
बता दे कि फिल्म 'जवान' में रिद्धि डोगरा ने शाहरुख खान के किरदार आजाद की दूसरी मां कावेरी अम्मा का रोल प्ले तिया था. इस फिल्म में शाहरुख खान और रिद्धि के अलावा नयनतारा, विज. सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म में संजय दत्त और दीपिका पादुकोण ने स्पेशल कैमियो किया था.
'जवान' है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म
'जवान' ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था और किंग खान की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और इसने साल की सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. जवान का लाइफटाइम कलेक्शन 643.87 करोड़ रुपये रहा था और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1148.32 करोड़ की कमाई की थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: रियलिटी शो में बिग बॉस 17 में हुआ बवाल, झगड़े में अंकिता लोखंडे को मारने उठे पति विक्की जैन!