49 दिनों के लिए बिग बॉस 9 में नज़र आई थीं Rimi Sen, खुद किया था खुलासा- सिर्फ करोड़ों की फीस के लिए किया शो
Rimi Sen Life Facts: रिमी शो में मात्र 49 दिनों के लिए ही नज़र आई थीं लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस को एक मोटी रकम ऑफर की गई थी.
![49 दिनों के लिए बिग बॉस 9 में नज़र आई थीं Rimi Sen, खुद किया था खुलासा- सिर्फ करोड़ों की फीस के लिए किया शो Rimi Sen Birthday: Know interesting facts about the actress who participated in bigg boss 9 49 दिनों के लिए बिग बॉस 9 में नज़र आई थीं Rimi Sen, खुद किया था खुलासा- सिर्फ करोड़ों की फीस के लिए किया शो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/2bba303d7c7a12444a870c86e49752491663725784156145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rimi Sen Birthday: बात आज एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) की जो बॉलीवुड की चर्चित फिल्मों जैसे ‘धूम’ (Dhoom), ‘हंगामा’ (Hungama) और ‘दीवाने हुए पागल’ (Deewane Hue Pagal) आदि में नज़र आ चुकी हैं. आपको बता दें कि एक लंबे समय से पर्दे से गायब रिमी सेन का आज 21 सितंबर को जन्मदिन है. आज हम रिमी की ही बात करेंगे और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ ऐसे वाकयों के बारे में आपको बताएंगे जिनके चलते एक्ट्रेस खासी सुर्ख़ियों में आ गईं थीं. पहला मामला तो इसी साल का बताया जाता है जहां रिमी के साथ हुई एक बड़ी धोखाधड़ी की खबर सामने आई थी. असल में रिमी जिस जिम में जाती थीं वहां एक शख्स भी आता था.
बताया जाता है कि जिम में इन दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रौनक नाम के इस शख्स ने रिमी को झांसे में लिया और एक्ट्रेस से फरवरी 2019 से लेकर नवंबर 2020 के बीच लगभग 4.14 करोड़ रुपए यह कहकर ठग लिए कि वो एक्ट्रेस का पैसा एक नए बिज़नेस में लगाएगा और इसके एवज में वो 30-40 प्रतिशत रिटर्न भी देगा.
रिमी को लगा कि यह सौदा सही है लेकिन जब काफी वक्त तक इस शख्स ने पैसा वापस नहीं किया तब रिमी को शक हुआ और जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. बहरहाल, रिमी सेन इससे पहले चर्चित रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 9’ (Bigg Boss 9) का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
रिमी शो में मात्र 49 दिनों के लिए ही नज़र आई थीं लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस को एक मोटी रकम ऑफर की गई थी. ख़बरों की मानें तो रिमी को ‘बिग बॉस 9’ का हिस्सा बनने के लिए 2.25 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. रिमी ने एक इंटरव्यू में यह माना भी था कि वे सिर्फ पैसों के लिए ही इस शो का हिस्सा बनीं थीं. एक्ट्रेस ने तब कहा था, ‘लाइफ में कुछ चीज़ें नाम के लिए की जाती हैं और कुछ पैसों के लिए, बिग बॉस मैने पैसों के लिए ही लिया था’. बताते चलें कि रिमी मुंबई में ही खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)