Rimi Sen Unknown Facts: 21 सितंबर 1981 के दिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी रिमी सेन भले ही बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन आज भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से अपनी अलग पहचान बनाई. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रिमी सेन की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं.
बचपन से ही फिल्मों में काम करने लगी थीं रिमी सेन
बता दें कि रिमी सेन ने काफी कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने विज्ञापन और मॉडलिंग की दुनिया में जमकर नाम कमाया. उन्होंने कॉमेडी फिल्म हंगामा से सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रखा. इस फिल्म की कामयाबी ने रिमी सेन को शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसके बाद वह हिंदी फिल्मों के साथ बंगाली और तेलुगु मूवीज में भी काम करने लगीं. वहीं, 'धूम', 'गरम मसाला' के बाद उन्हें सलमान खान की फिल्म 'क्योंकि' मिली. इसके बाद रिमी सेन ने 'दीवाने हुए पागल', 'फिर हेराफेरी', 'गोलमाल' आदि फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए.
एक्टिंग करना ही नहीं चाहती थीं रिमी
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रिमी सेन एक्टिंग ही नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग उनका पैशन नहीं था. वह क्लासिकल डांसर थीं, जिसके चलते एक्टिंग नेचुरली उनके अंदर आ गई. एक दौर ऐसा भी था, जब रिमी को नौकरी की जरूरत थी, लेकिन ग्रैजुएशन नहीं होने की वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी. ऐसे में उन्होंने महज 20 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिए. रिमी सेन ने इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग से आपको फेम के साथ अच्छे पैसे मिलते हैं. मैं अपने फिल्मी करियर की वजह से ही प्रॉड्यूसर बन पाई.
बॉलीवुड को इस वजह से कह दिया अलविदा
गौर करने वाली बात यह है कि रिमी अब बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि वह फिल्मों में ग्लैमरस प्रॉप के किरदार निभाते-निभाते थक चुकी थीं. उन्हें अधिकतर हर फिल्म में ग्लैमरस प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जाता था. आपको बैकग्राउंड में फेक रोने के लिए कहा जाता था, जबकि हीरो सेंटर स्टेज पर होता था. मैं उन फिल्मों के लिए ही बॉलीवुड में वापसी करूंगी, जिन्हें चुनकर मैं कह सकूं कि मुझे खुद पर गर्व है.