सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन ने दिया दर्शील सफारी को क्रेडिट, कहा- आपकी वजह से मैं बेहतर एक्टर बनी हूं
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन भी अब बहुत जल्द बड़े पर्दे नजर आने वाली है. रिनी अपने करियर की शुरुआत ‘तारे जमीं पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी के साथ करने जा रही है. रिनी ने अब सोशल मीडिया पर दर्शील की तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद भी कहा है.
रिनी सेन बहुत जल्द दर्शील सफारी के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. दोनों साथ में एक प्रोजेक्ट पर काम कर थे. जिसके बाद रिनी ने सोशल मीडिया पर दर्शील की तारीफ की है और उन्हें एक बेहतर एक्टर बनाने के लिए क्रेडिट भी दिया है. रिनी ने दर्शील को इन सभी चीजों के लिए धन्यवाद दिया है.
रिनी ने दिया दर्शील को क्रेडिट
रिनी ने दर्शील के लिए एक पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा, दर्शील सफारी हमारे पास बहुत सारी तस्वीरें साथ में नहीं होगीं लेकिन मेमोरीज हमेशा रहेंगी जो हमने शूटिंग और वर्कशॉप के दौरान बनाई हैं. आप एक बहुत काइंड, हेल्पफुल और फनी दोस्त हैं. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इतनी जल्दी अपके साथ काम किया क्योंकि मुझे पता है कि इसने मुझे एक बेटर एक्टर बनने में मदद की है. बहुत सारा पागलपन और मजा अभी बाकी है.'' इसके साथ ही दर्शील ने भी रिनी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है.
View this post on Instagram
'ड्रामायामा' में दिखेंगे दर्शील-रिनी
'तारे जमीन पर' से फिल्मों में कदम रखने वाले दर्शील और रिनी साथ में फिल्म 'ड्रामायामा' में नजर आएंगे. इस फिल्म को कबीर खुराना ने डायरेक्ट किया है. जिसमें सुचित्रा पिल्लई मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-
दीपिका पादुकोण ने ऐसी तस्वीर से किया फरवरी का स्वागत कि मच गया हंगामा, Good News का है इशारा?
Katrina Kaif की हैं 6 बहनें, Salman Khan को रटा हुआ है सबका नाम, टेस्ट में बाल-बाल बचे