Rinke Khanna Birthday: जब दूसरी बेटी रिंकी खन्ना के जन्म से बेहद दुखी हो गए थे राजेश खन्ना, चेहरा भी नहीं देखा था, नाम रखना तक भूल गए थे
Rinke Khanna:राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का आज बर्थडे है. चलिए इस मौके पर जानते हैं रिंकी खन्ना के जन्म से जुड़ा एक किस्सा
Rinke Khanna Birthday: राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस लाइन लगाए रहते हैं. हालांकि राजेश खन्ना को जो स्टारडम मिला अफसोस की उनकी बेटियो को ये हासिल ना हो सका. खासतौर पर राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का करियर बॉलीवुड में बुरी तरह फ्लॉप रहा था. आज दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना और डिंपल कंपाडिया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना अपना 46वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. चलिए रिंकी के बर्थडे पर जानते हैं उनके जन्म से जुड़ा एक किस्सा
राजेश खन्ना अपनी बेटी रिंकी का नाम रखना भूल गए थे
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया अपनी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना के जन्म पर बहुत खुश हुए थे. राजेश खन्ना ट्विंकल पर जान छिड़कते थे. वे अपनी बड़ी बिटिया की आंख में एक आंसू भी नहीं आने देते थे लेकिन जब राजेश और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना का जन्म हुआ तो हालात बहुत अलग हो गए थे. यहां तक कि राजेश खन्ना अपनी छोटी बेटी का नाम रखना भी भूल गए थे.
राजेश खन्ना को दूसरी संतान बेटा होने की उम्मीद थी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना से शादी करने के बाद डिंपल फिल्मों से दूर हो गई थीं. वे राजेश खन्ना की पसंद के मुताबिक ही जिंदगी जीने लगी थी हालांकि वे चाहती थीं कि वे फिल्मों में काम करें. कई फिल्म मेकर्स ने भी उन्हें अप्रोच किया था लेकिन राजेश खन्ना इसके लिए तैयार नहीं थे. शादी के तीसरे साल तक डिंपल तनाव में रहने लगी थीं और इस बीच वे दूसरी बार प्रेग्नेंट भी हो गई . राजेश खन्ना को उम्मीद थी कि दूसरी बार उन्हें बेटा होगा. लेकिन 24 जुलाई 1977 को डिंपल ने दूसरी बेटी को जन्म दिया था. बेटे की आस लगाए बैठे राजेश खन्ना को जब दूसरी बेटी हुई तो वे काफी उदास हो गए.
फिल्म जर्नलिस्ट इंग्रिड अलबकर्क के मुताबिक कई महीनों तक राजेश खन्ना ने अपनी दूसरी बेटी का चेहरा भी ठीक से नहीं देखा था. इसके चलते वे अपनी बेटी का नाम भी रखना भूल गए थे. हालांकि बाद में बच्ची का नाम रिंकी खन्ना रखा गया था.
रिंका खन्ना की मासूमियत ने जीत लिया था राजेश खन्ना का दिल
राजेश खन्ना की बायोग्राफी ‘राजेश खन्ना द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडिया फर्स्ट सुपररस्टार’ के राइटर और पत्रकार यासिर उस्मान ने लिखा है कि राजेश खन्ना दूसरी बार बेटा ना होने से खफा खफा से रहते थे. लेकिन बाद में नन्ही रिंकी की शैतानियां और मासूमियत देख उनका दिल पसीज गया और फिर उन्होंने रिंकी को दिल से अपना लिया. राजेश खन्ना के लिए उनकी दोनों प्रिंसेस कलेजे का टुकड़ा बन गई थी. वे दोनों से काफी प्यार करते थे. बताया जाता है कि अपने पिता राजेश खन्ना के अंतिम समय में रिंकी खन्ना ही उनके सबसे करीबी रहीं और उन्होंने उनकी पूरी देखभाल भी की थी.
रिंकी खन्ना करियर
रिंकी खन्ना के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘प्यार में कभी-कभी’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी. इसके बाद वो कुछ और फिल्मों में जैसे जिस देश में गंगा रहता है और मुझे कुछ कहना है में नजर तो आईं, लेकिन उनका करियर फ्लॉप ही रहा. एक्ट्रेस ने ‘चमेली’ के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. रिंकी ने साल 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली थी. एक्ट्रेस अपने पति और बेटी नाओमिका के साथ लंदन में रहती हैं. कुछ वक्त पहले नाओमिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.