नई दिल्ली: बॉलिवुड संगीतकार वाजिद खान की मौत के कुछ ही समय बाद भारतीय फिल्म संगीत को एक और झटका लगा है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने संगीताकर धनंजय मिश्रा का निधन हो गया है. इस खबर के बाद भोजपुर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार सुबह 7 बजे मुंबई में उनका निधन हुआ.
धनंजय ने कई भोजपुरी फिल्मों के लिए संगीत दिया जिनमें- लव मौरिज, जय वीरू, दंबग सरकार, संघर्ष, नागराज, कसम पैदा करने वाले की, भूमिपुत्र, दरोगा जी चोरी हो गईल, श्रीमना ड्राइवर बाबू जैसे फिल्में शामिल हैं. उन्होंने बॉलिवुड फिल्मों के लिए संगीत दिया है.
हालांकि धनंजय मिश्रा को सबसे ज्यादा मनोज तिवारी के साथ बनाए गानों के लिए जाना जाता है. गायक से बीजेपी नेता बन चुके मनोज तिवारी के सबसे पापुलर गाने 'रिंकिया के पापा' का म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने ही दिया था. मिश्रा ने कई मशहूर गाने में सिंगर एक्टर पवन सिंह के लिए भी कंपोज किए थे.
मिश्रा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए मनोज तिवारी ने ट्विटर पर लिखा, "विश्वास ही नहीं हो रहा कि अपना छोटा भाई धनंजय मिश्रा अब इस संसार में नहीं रहा. प्रसिद्ध भोजपुरी संगीत निर्देशक..अचानक हुआ सब कुछ.. आज मुंबई में ली आख़िरी सांस.. 45 साल के थे धनंजय.. सैंकड़ों फ़िल्मों में म्यूज़िक दिया.."
भोजपुरी फिल्मों के स्टार निरहुआ ने उनके निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, "भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के हम सब के चहेते संगीतकार धनंजय मिश्रा जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. आप हमारे दिलों में सदैव रहेंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें."
वहीं, खेसारी लाल यादव ने लिखा, "बहुत दुखद समाचार भोजपुरी के महान संगीतकार धनंजय मिश्रा जी अब हमारे बीच नही रहे. धनंजय भईया आप हमेशा याद आयेंगे, इस दुख की घड़ी मे मैं धनंजय भईया के परिवार के साथ हूं. भगवान उनके आत्मा को शांति प्रदान करे."