सरोज खान एक जानी मानी कोरियोग्राफर रहीं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई मशहूर डांस नंबर्स भी दिए. सरोज खान ने बीती रात इस दुनिया कपूर को अलविदा कह दिया. शुक्रवार की दरमियानी रात दिल का दौरा पड़ने के चलते उन्होंने आखिरी सांस ली. अपनी कोरियोग्राफी के साथ-साथ सरोज खान अपने बोल्ड स्टेटमेंट्स के चलते भी सुर्खियों में रहती थी. सरोज खान ने कास्टिंग काउच से लेकर कॉन्टेंपरेरी कोरियोग्राफर्स को लेकर अपनी राय सबके सामने रखी.
सलमान खान पर लगाया था ये आरोप
सरोज खान ने साल 2016 में बॉलीवुड के दबंग खान सलमान पर उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया था. सरोज खान ने कहा था कि एक बार एक पेशेंट सलमान खान से बात करना चाहती थी. इसी के सिलसिले में सरोज खान ने अपने एक साथी से कहा कि वो सलमान खान को फोन दें और कहें कि मास्टर जी बात करना चाहती हैं. सरोज खान ने कहा कि सलमान ने उनका फोन लेने से इंकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा कि ''ये बेहद बुरा रवैया है वो मुझे जानते हैं और कितनी फिल्मों में हमने साथ में काम किया है. लेकिन इस तरह का व्यवहार अपमानीय है.''
ये भी पढ़ें: कास्टिंग काउच को लेकर सरोज खान ने दिया था ये बयान, सलमान पर भी लगाया था ये आरोप
कास्टिंग काउच को लेकर दिया था ये बयान
सरोज खान फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउच को लेकर दिए अपने बयान के चलते सुर्खियों में आ गई थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है लेकिन रेप नहीं होता. उन्होंने कहा था कि इस इंडस्ट्री में कोई भी आपसे जबरदस्ती नहीं करता, आप जो करते हैं अपनी मर्जी से करते हैं. हालांकि बाद में सरोज खान को अपने इस बयान के चलते काफी विरोध झेलना पड़ा था.
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर लगाए थे आरोप
सरोज खान ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर संगीन आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि डांसर्स का शोषण कर रहे हैं. सरोज खान ने कहा था कि नए और स्ट्रगलिंग डांसर्स औऱ कोरियोग्राफर्स का लगातार शोषण कर रहे हैं. साथ ही सिने डांसर्स असोशिएशन को बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं. सरोज खान के आरोपों को गणेश आचार्य ने झूठा करार दिया था.