पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद रात के करीब 9 बजे दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था जिसके बाद पांच डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी. ऐसे में हर किसी के लिए इस दुखद खबर पर यकीन करना बेहद मुश्किल है. निधन से तीन छंटे पहले तक सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं. ऐसे में अब बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना कर रहे हैं. यहां जानिए सुषमा स्वराज के निधन पर कैसे फिल्मी सितारे दुख जता रहे हैं.


जावेद अख्तर
दिग्गज फिल्म मेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुखी हूं. म्यूजिक फ्रेटरनिटी लोकसभा में उनके अधिकारों की शानदार रक्षा के लिए उनकी ऋणी रहेगी. आप बेहद बेहतरीन इंसान थी सुषमा जी. हम हमेशा आपके शुक्रगुजार रहेंगे."





शबाना आजमी
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के निधन से बेहद दुख हुआ. अलग अलग राजनीतिक विचारधाराओं होने के बावजूद भी हमारे बीच बेहद अच्छी दोस्ती थी. जैसी की उन्होंने अपने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कार्यकाल के दौरान कहा था कि मैं उनकी एक नवरत्न हूं और उन्होंने फिल्मों को भी एक इंडस्ट्री स्टेटस दिलाया. तेज और सुलभ व्याक्तित्व. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."




सनी देओल
अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के निधन पर मेरी ओर से सांत्वना. हमारी देश की सबसे अच्छी लीडर्स में से एक. वो बेहद खास थी और हमेशा याद की जाएंगीं. उनके परिवार और करीबियों के लिए प्रार्थना."




रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, "आप सदैव चमकती रहेंगी... सुषमा जी.. हम आपको हमेशा याद करेंगे.. महिला शक्ति.. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे."





स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी की आत्मा को शांति. उन्होंने गरिमा को प्रतिष्ठित किया, लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति प्रतिबद्धता, राजनीति में अनुग्रह. एक शानदार सांसद, एक अच्छा द्विभाषी संचालक, एक मानवीय विदेश मंत्री- वह प्रेरणादायक थीं. मेरा उनकी विचारधारा के साथ मतभेद था, लेकिन उनके संकल्प और कार्य नीति की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं."





हंस राज हंस
हंस राज हंस ने ट्वीट किया, "मैं सुषमा जी के बारे में सुनकर दुखी हूं. सुषमा स्वराज जी का आकस्मिक निधन उसकी उपस्थिति वास्तव में इस देश के राजनीतिक स्पेक्ट्रम में याद की जाएगी. वह बहुत खास और व्यापक रूप से सम्मानित नेता थीं ॐ शारती शान्ति."





बोमन ईरानी
बोमन ईरानी ने ट्वीट किया, "वो प्रकृति का बल थीं. बहुत कम उम्र में उनका निधन हुआ. इस अनहोनी खबर को सुनकर दुख हुआ. एक राष्ट्र की हानि."





मधुर भंडारकर
‏मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, "सुषमा जी के असमय निधन से हैरान हूं. वो बेहद शालीन महिला और शानदार सांसद थीं. विदेश मंत्री कार्यकाल के दौरान उन्होंने बाहद शानदार काम किया. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना."