Rishab Shetty On Kantara Hindi Remake : पिछले काफी समय से साउथ की फिल्मों का हिंदी दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. ‘पुष्पा’, ‘केजीएफ’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में लोगों को खूब पसंद आईं. वहीं अब इसी कड़ी में नाम जुड़ चुका है ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) का. इन दिनों ये फिल्म लोगों के दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों पर खूब धमाल मचा रही है. इसी बीच अब ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक पर बात की है.


कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘कांतारा’ 30 सितंबर को रिलीज हुई थी, जिसे लोगों की तरफ से काफी अच्छा रेस्पांस मिला, जिसके बाद इसे डब करके 14 अक्टूबर को हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया. वहीं हिंदी भाषा में भी इस फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है. इसी बीच हाल ही में ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस फिल्म की हिंदी रीमेक में दिलचस्पी नहीं है.


ऋषभ शेट्टी को हिंदी रीमेक में नहीं है दिलचस्पी
गौरतलब है कि ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए हैं, उसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने ‘कांतारा’ की हिंदी रीमेक पर अपनी बात रखी. इस बातचीत में ऋषभ शेट्टी से पूछा गया कि “कांतारा हिंदी डब में रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद इसके हिंदी रीमेक बनने का कोई चांस नहीं है, लेकिन अगर इसे हिंदी में बनाया गया तो आपको क्या लगता है कि आपके द्वारा निभाए गए किरदार को निभाने के लिए कौन उचित रहेगा?”


इस सवाल का जवाब देते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा, “ऐसे किरदारों को निभाने के लिए आपको जड़ों और संस्कृति पर विश्वास करना होगा. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े अभिनेता हैं जिनकी मैं प्रशंसा करता हूं, लेकिन मुझे रीमेक में कोई दिलचस्पी नहीं है.”


यह भी पढ़ें-


Ram Setu: अक्षय की फिल्म को हुआ वीकेंड का फायदा, 5वें दिन कमाई में हुआ इतना इजाफा